ETV Bharat / city

पटाखों से प्रतिबंध हटाने से व्यवसायियों में खुशी, परिवहन मंत्री का जताया आभार - Jaipur News

प्रदेश की गहलोत सरकार ने गुरुवार को पटाखे से प्रतिबंध हटा लिया. जयपुर शहर के पटाखा व्यवसायी शुक्रवार को परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का आभार जताने उनके निवास पर पहुंचे. सिविल लाइंस स्थित प्रताप सिंह खाचरियावास के निवास पर पटाखा व्यवसायियों ने माला पहनाकर प्रताप सिंह खाचरियावास का आभार जताया. पटाखा व्यवसायियों ने कहा कि प्रताप सिंह खाचरियावास और अन्य कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों के प्रयास से ही पटाखों के बेचने और जलाने से प्रतिबंध हटाया गया है.

Ban on cracker sale removed, पटाखा बिक्री से प्रतिबंध हटा
परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 2:26 PM IST

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने गुरुवार को पटाखे से प्रतिबंध हटा लिया. जयपुर शहर के पटाखा व्यवसायी शुक्रवार को परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का आभार जताने उनके निवास पर पहुंचे. सिविल लाइंस स्थित प्रताप सिंह खाचरियावास के निवास पर पटाखा व्यवसायियों ने माला पहनाकर प्रताप सिंह खाचरियावास का आभार जताया.

पटाखों से प्रतिबंध हटाने से व्यवसायियों में खुशी

पटाखा व्यवसायियों ने कहा कि प्रताप सिंह खाचरियावास और अन्य कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों के प्रयास से ही पटाखों के बेचने और जलाने से प्रतिबंध हटाया गया है. एसोसिएशन ऑफ फायर वर्क्स आर्टिस्ट के बैनर तले पटाखा व्यवसायी मंत्री के आवास पहुंचे. एसोसिएशन के महामंत्री जहीर अहमद ने बताया कि परिवहन मंत्री ने पटाखा व्यवसायियों, कलाकारों, शोरगरों और लघु पटाखा मजदूरों के लिए संघर्ष किया और हमारी आवाज को सरकार तक पहुंचाया, इसी कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पटाखों पर लगी पाबंदी को हटाया है.

यह भी पढ़ेंः स्पेशलः कौन लेगा बेजुबानों का हाल...वेटनरी डॉक्टर्स की कमी से जूझ रहा राजस्थान

जहीर अहमद ने बताया कि पिछले 3 महीनों से पटाखा व्यवसायियों और पटाखा मजदूरों के घरों में अंधेरा छाया हुआ था. अब यह अंधेरा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दूर कर दिया है. सभी पटाखा व्यवसायी और मजदूर बेहद खुश हैं. 31 दिसंबर तक पटाखा व्यवसायी की दुकानें बंद रखने का निर्देश था, इसके बाद भी हमें दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी गई. हमारी दुकान सीज कर दी गयी थी.

राजस्थान मैन्युफैक्चर डीलर्स एंड फायर वर्क्स एसोसिएशन के पदाधिकारी ने बताया कि पटाखों से प्रतिबंध हटाने में प्रताप सिंह खचारियावास और महेश जोशी का बड़ा हाथ रहा है. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार भी जताया.

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने गुरुवार को पटाखे से प्रतिबंध हटा लिया. जयपुर शहर के पटाखा व्यवसायी शुक्रवार को परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का आभार जताने उनके निवास पर पहुंचे. सिविल लाइंस स्थित प्रताप सिंह खाचरियावास के निवास पर पटाखा व्यवसायियों ने माला पहनाकर प्रताप सिंह खाचरियावास का आभार जताया.

पटाखों से प्रतिबंध हटाने से व्यवसायियों में खुशी

पटाखा व्यवसायियों ने कहा कि प्रताप सिंह खाचरियावास और अन्य कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों के प्रयास से ही पटाखों के बेचने और जलाने से प्रतिबंध हटाया गया है. एसोसिएशन ऑफ फायर वर्क्स आर्टिस्ट के बैनर तले पटाखा व्यवसायी मंत्री के आवास पहुंचे. एसोसिएशन के महामंत्री जहीर अहमद ने बताया कि परिवहन मंत्री ने पटाखा व्यवसायियों, कलाकारों, शोरगरों और लघु पटाखा मजदूरों के लिए संघर्ष किया और हमारी आवाज को सरकार तक पहुंचाया, इसी कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पटाखों पर लगी पाबंदी को हटाया है.

यह भी पढ़ेंः स्पेशलः कौन लेगा बेजुबानों का हाल...वेटनरी डॉक्टर्स की कमी से जूझ रहा राजस्थान

जहीर अहमद ने बताया कि पिछले 3 महीनों से पटाखा व्यवसायियों और पटाखा मजदूरों के घरों में अंधेरा छाया हुआ था. अब यह अंधेरा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दूर कर दिया है. सभी पटाखा व्यवसायी और मजदूर बेहद खुश हैं. 31 दिसंबर तक पटाखा व्यवसायी की दुकानें बंद रखने का निर्देश था, इसके बाद भी हमें दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी गई. हमारी दुकान सीज कर दी गयी थी.

राजस्थान मैन्युफैक्चर डीलर्स एंड फायर वर्क्स एसोसिएशन के पदाधिकारी ने बताया कि पटाखों से प्रतिबंध हटाने में प्रताप सिंह खचारियावास और महेश जोशी का बड़ा हाथ रहा है. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार भी जताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.