जयपुर. हाल ही में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल (Sawai Mansingh Hospital) को प्लाज्मा थेरेपी की अनुमति भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से मिली थी. इसके बाद करीब 24 मरीजों को प्लाजमा थेरेपी के जरिए अभी तक अस्पताल में ठीक किया जा चुका है.
वहीं अब बीएसएफ के वे जवान जो कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हुए हैं, वे अपना प्लाज्मा जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में डोनेट करेंगे. प्रदेश में करीब बीएसएफ के करीब 54 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें से 50 जवान पॉजिटिव से निगेटिव हो चुके हैं. ऐसे में जो मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं, उन्हें इस प्लाज्मा थेरेपी के जरिए बचाया जा सकेगा.
यह भी पढ़ेंः प्रदेश में बेकाबू हुआ कोरोना, एक ही दिन में रिकॉर्ड 716 नए मामले, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 21,404
पिछले कुछ समय से कोरोना से प्रदेश में मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है और अभी तक 465 मरीज इस बीमारी से अपना दम तोड़ चुके हैं. जो गंभीर अवस्था में फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. उनके लिए प्लाजमा थेरेपी संजीवनी साबित हो सकती है. वहीं प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने भी प्लाजमा थेरेपी पर फोकस करने की बात कही है. क्योंकि फिलहाल अभी तक इस बीमारी की कोई वैक्सीन बाजार में मौजूद नहीं है. ऐसे में प्लाज्मा थेरेपी ही फिलहाल बीमारी का इलाज है.