ETV Bharat / city

रिश्वतखोर ASP को ना मिले जमानत इसलिए ACB ने तय सीमा से 1 दिन पहले पेश की चार्जशीट

जयपुर में रिश्वतखोरी के खिलाफ राजस्थान एसीबी काफी सजग हो गई है. ऐसे में रिश्वतखोरी के प्रकरण में अपने ही एडिशनल एसपी को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की ओर से तय सीमा से पहले कोर्ट में चार्जशीट पेश की गई है. इसके साथ ही रिश्वत राशि देने वाले सवाई माधोपुर के डीटीओ महेश चंद मीणा और डीईओ मधुसूदन सैनी को भी प्रकरण में गिरफ्तार किया गया था.

रिश्वतखोरी मामले में कार्रवाई, Action in bribery case
ACB ने तय सीमा से 1 दिन पहले पेश की रिश्वतखोर एएसपी की चार्जशीट
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 5:11 PM IST

जयपुर. प्रदेश में रिश्वतखोरी के खिलाफ राजस्थान एसीबी कितनी सजग और सतर्क है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि रिश्वतखोरी के प्रकरण में अपने ही एडिशनल एसपी को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की ओर से तय सीमा से पहले कोर्ट में चार्जशीट पेश की गई है.

पढ़ेंः जयपुरः वर्चुअल मोड पर होगा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 14 संस्करण, 19 से 28 फरवरी तक होगा आयोजन

रिश्वतखोरी के प्रकरण में गिरफ्तार किए गए एडिशनल एसपी भैरू लाल मीणा को जमानत का लाभ ना मिल सके इसके लिए ही आला अधिकारियों के निर्देशन पर जांच अधिकारी की ओर से तय समय से पहले कोर्ट में चार्जशीट पेश कर रिश्वतखोरों को ना बख्शें जाने का संदेश दिया गया है.

दरअसल किसी भी आरोपी को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने के 60 दिन के अंतराल में चार्जशीट पेश करनी होती है. यदि इस अवधि में चार्जशीट पेश नहीं की जाती है तो आरोपी को जमानत का लाभ मिल जाता है. एसीबी की ओर से 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर एसीबी चौकी प्रभारी एडिशनल एसपी भैरू लाल मीणा रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ेंः Special Report: राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विधायकों को सदन में जाने से पहले गुजरना होगा हाई सिक्योरिटी चैकिंग से

इसके साथ ही रिश्वत राशि देने वाले सवाई माधोपुर के डीटीओ महेश चंद मीणा और डीईओ मधुसूदन सैनी को भी प्रकरण में गिरफ्तार किया गया था. एसीबी की ओर से इस पूरे प्रकरण में तीनों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट 60 दिन की तय सीमा से पहले ही पेश कर दी गई है. जिसके चलते आरोपियों को अब जमानत का लाभ नहीं मिल सकेगा.

दौसा घूसकांड प्रकरण में भी कागजी कार्रवाई की तेज

दौसा घूसकांड प्रकरण की जांच कर रही राजस्थान एसीबी ने प्रकरण में गिरफ्तार किए गए एसपी मनीष अग्रवाल, एसडीएम पिंकी मीणा और पुष्कर मित्तल के खिलाफ भी कागजी कार्रवाई को तेज कर दिया है. हालांकि प्रकरण में एसीबी की जांच अभी पूरी नहीं हुई है और कुछ अन्य पुलिस कर्मियों से भी प्रकरण में पूछताछ की जानी है.

दौसा जिले में हाईवे का करीब 60 किलोमीटर लंबा क्षेत्र आ रहा है जिसके लिए एसपी मनीष अग्रवाल और एसडीएम पिंकी मीणा और पुष्कर मित्तल की ओर से लाखों रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी.

जयपुर. प्रदेश में रिश्वतखोरी के खिलाफ राजस्थान एसीबी कितनी सजग और सतर्क है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि रिश्वतखोरी के प्रकरण में अपने ही एडिशनल एसपी को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की ओर से तय सीमा से पहले कोर्ट में चार्जशीट पेश की गई है.

पढ़ेंः जयपुरः वर्चुअल मोड पर होगा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 14 संस्करण, 19 से 28 फरवरी तक होगा आयोजन

रिश्वतखोरी के प्रकरण में गिरफ्तार किए गए एडिशनल एसपी भैरू लाल मीणा को जमानत का लाभ ना मिल सके इसके लिए ही आला अधिकारियों के निर्देशन पर जांच अधिकारी की ओर से तय समय से पहले कोर्ट में चार्जशीट पेश कर रिश्वतखोरों को ना बख्शें जाने का संदेश दिया गया है.

दरअसल किसी भी आरोपी को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने के 60 दिन के अंतराल में चार्जशीट पेश करनी होती है. यदि इस अवधि में चार्जशीट पेश नहीं की जाती है तो आरोपी को जमानत का लाभ मिल जाता है. एसीबी की ओर से 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर एसीबी चौकी प्रभारी एडिशनल एसपी भैरू लाल मीणा रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ेंः Special Report: राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विधायकों को सदन में जाने से पहले गुजरना होगा हाई सिक्योरिटी चैकिंग से

इसके साथ ही रिश्वत राशि देने वाले सवाई माधोपुर के डीटीओ महेश चंद मीणा और डीईओ मधुसूदन सैनी को भी प्रकरण में गिरफ्तार किया गया था. एसीबी की ओर से इस पूरे प्रकरण में तीनों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट 60 दिन की तय सीमा से पहले ही पेश कर दी गई है. जिसके चलते आरोपियों को अब जमानत का लाभ नहीं मिल सकेगा.

दौसा घूसकांड प्रकरण में भी कागजी कार्रवाई की तेज

दौसा घूसकांड प्रकरण की जांच कर रही राजस्थान एसीबी ने प्रकरण में गिरफ्तार किए गए एसपी मनीष अग्रवाल, एसडीएम पिंकी मीणा और पुष्कर मित्तल के खिलाफ भी कागजी कार्रवाई को तेज कर दिया है. हालांकि प्रकरण में एसीबी की जांच अभी पूरी नहीं हुई है और कुछ अन्य पुलिस कर्मियों से भी प्रकरण में पूछताछ की जानी है.

दौसा जिले में हाईवे का करीब 60 किलोमीटर लंबा क्षेत्र आ रहा है जिसके लिए एसपी मनीष अग्रवाल और एसडीएम पिंकी मीणा और पुष्कर मित्तल की ओर से लाखों रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.