जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग के बीपीएड और एमपीएड पाठ्यक्रम के परिणाम में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. तीसरे सेमेस्टर में एक विषय में 100 से ज्यादा विद्यार्थियों को जीरो नंबर देने का मामला सामने आने के बाद विद्यार्थियों ने राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को प्रदर्शन किया. उन्होंने कॉपियों की दोबारा जांच करने की मांग की है.
राजस्थान विश्वविद्यालय से बीपीएड और एमपीएड करने वाले विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय में कुलपति सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि बीपीएड और एमपीएड के तीसरे सेमेस्टर में एक विषय में 100 से ज्यादा विद्यार्थियों को जीरो अंक देते हुए उन्हें फेल घोषित किया गया है. इससे उनके कॅरियर पर संकट खड़ा हो गया है.
पढ़ें: उपेन यादव और बेरोजगारों के साथ खड़े दिखे राजेंद्र राठौड़, गहलोत सरकार पर लगाया हठधर्मिता का आरोप
अब उनकी मांग है कि शारीरिक शिक्षा विभाग के पर्यवेक्षक से उनकी कॉपियों की दोबारा जांच कर फिर से परिणाम जारी किया जाना चाहिए. उनका कहना है कि जल्द विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो वे आंदोलन तेज करेंगे.