जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा देश के अल्पसंख्यकों को जोड़कर मुख्यधारा में लाने और विकास के पथ पर आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है और उसी मुहिम में मैं जुटा हूं, यह कहना है बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी जमाल सिद्दीकी का. शुक्रवार को जयपुर आए हाजी जमाल सिद्दीकी ने कहा कि मोदी सरकार का सपना सबका साथ सबका विकास को आगे बढ़ाने का काम मोर्चे से जुड़े हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी करेंगे.
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई प्रेस वार्ता के दौरान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में सालों तक कांग्रेस पार्टी ने मुस्लिमों को वोट बैंक के ग्रुप में इस्तेमाल किया, लेकिन उनके विकास के लिए कुछ नहीं किया. जबकि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे को लेकर चल रही है और उसमें अल्पसंख्यक समाज को भी साथ में लेकर चल रहे हैं. जब उनका विकास होगा तो अपने आप ही अल्पसंख्यक समाज का भी विश्वास भाजपा और मोदी सरकार पर बढ़ेगा.
पढ़ें- नगर निगम चुनाव : 18 अक्टूबर तक हो सकते हैं कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों की घोषणा : धारीवाल
नगर निगम चुनाव में टिकट संगठन का निर्णय
जयपुर नगर निगम चुनाव में टिकटों को लेकर हाजी जमाल सिद्दीकी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह पार्टी और संगठन को तय करना है. जयपुर हेरिटेज में मुस्लिमों की आबादी को देखते हुए ओबीसी महापौर के नाते मुस्लिम महिला को आगे बढ़ाने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कभी भी धर्म जाति के नाम पर भेदभाव नहीं करती. जिसे जनता चाहेगी उसे ही आगे बढ़ाए जाने का सिद्धांत भाजपा का है.
सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना, मंच पर उमड़ी भीड़
हाजी जमाल सिद्दीकी के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक मोर्चे से जुड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकत्रित हुए. इस दौरान प्रदेश भाजपा मुख्यालय में कोरोना से जुड़ी सरकारी गाइडलाइन की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई. आलम ये रहा कि प्रेस वार्ता के दौरान ही बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक कार्यकर्ता बीजेपी के सभागार में एकत्रित हो गए और जब मंच पर स्वागत समारोह शुरू हुआ तो पूरी भीड़ ही मंच पर उमड़ पड़ी.