जयपुर. जिले के जमवारामगढ़ बांध को जीवित करने के लिए 21 अक्टूबर को विशाल जन आंदोलन किया जाएगा. यह आंदोलन बांध में पानी लाने और बहाव क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर किया जाएगा. साथ ही बांध के मुद्दे को उठाने के लिए भाजपा नेताओं ने ईटीवी भारत का आभार भी व्यक्त किया है.
इस दौरान, भाजपा नेता ने कहा कि ईटीवी भारत ने जमवारामगढ़ बांध को जीवित करने के लिए लोगों की आवाज को बुलंद करने का काम किया है. इसके साथ ही ईटीवी भारत में जमवारामगढ़ बांध से जुड़ी हर खबर को प्रमुखता से दिखाया गया है. पिछले दिनों सैकड़ों की संख्या में लोगों ने ईटीवी भारत की मुहिम से जुड़ कर इसमें श्रमदान किया था. इसके बाद से ही बांध को जीवित करने के लिए अलख जग गई है. ईटीवी भारत की मुहिम का ही असर है कि अब एक बड़ा जन आंदोलन होने जा रहा है.
बता दें कि इस जन आंदोलन में लोगों की भीड़ जुटाने के लिए राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने घर-घर जाकर लोगों को पीले चावल बांटकर जन आंदोलन में आने के लिए आमंत्रित किया. इस जन आंदोलन को सफल बनाने के लिए भाजपा की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है.
जानकारी के अनुसार, राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा और जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. आंदोलन कर बांध में पानी लाने और बांध के बहाव क्षेत्र में रूकावट आने वाले अतिक्रमण को हटाने की मांग की जाएगी. साथ ही गंगा और यमुना नदी का पानी बांध में लाने की मांग रखी जाएगी.
यह भी पढे़ं- दो बेटियों को गोली मारने के बाद पिता ने खुद को भी गोली मार की आत्महत्या
भाजपा नेता हनुमान परिडवाल ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेशों के बाद भी इस बांध के बहाव क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को अभी तक नहीं हटाया गया है, जो बांध जयपुर की लाइफ लाइन कहा जाता था. आज वहीं पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहा है. उन्होंने ने बताया कि जमवारामगढ़ बांध को जीवित करने के लिए राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा और जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में 21 अक्टूबर को विशाल जन आंदोलन किया जाएगा.