जयपुर. केंद्र की ओर से पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद अब राजस्थान में भाजपा ने गहलोत सरकार पर पेट्रोल डीजल पर से वैट की दर कम करने के लिए चौतरफा दबाव बनाया है. अब तक जुबानी हमला बोल रहे भाजपा नेताओं ने मंगलवार को प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर सोशल मीडिया के जरिए हमला बोला है. इसके तहत ट्विटर पर #GehlotReduceTax कैंपेन चलाया गया है.
कैंपेन बीजेपी राजस्थान टि्वटर हैंडल के साथ ही भाजपा से जुड़े प्रदेश के सभी पदाधिकारी औऱ नेताओं ने अभियान चलाया है. टि्वटर के तहत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने लिखा की "महंगी बिजली महंगा तेल कांग्रेस सरकार पूरी तरह फेल".
पढ़ें- Ashok Gehlot writes to PM Modi: पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में और कमी करने की मांग
वहीं प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने ट्वीट किया कि 2018 में हमारी भाजपा सरकार ने जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर 4% वैट कम किया था. इससे पड़ने वाले करीब 2 हजार करोड़ का वित्तीय भार भी हमारी तत्कालीन भाजपा सरकार को वहन करना पड़ा था. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने भी ट्वीट कर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. राठौड़ ने ट्वीट किया "प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा वैट के नाम पर आम जनता की जेब पर निरंतर अतिरिक्त भार डाला जा रहा है. जबकि अन्य पड़ोसी राज्यों की प्रदेश सरकार ने अपने वैट में कमी कर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आमजन को राहत दी है."
राठौड़ ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना
राठौड़ ने अपने ट्वीट पर एक व्यंगात्मक कार्टून भी लगाया जिसके जरिए गहलोत सरकार पर तंज कसाा है.गौरतलब है कि पिछले दिनों महंगाई से जूझ रहे देश की जनता को राहत देते हुए केंद्र की मोदी सरकार में पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी में कमी की थी. वहीं राजस्थान में देश में सर्वाधिक पेट्रोल और डीजल पर वैट वसूला जा रहा है. राजस्थान में पेट्रोल पर 36 रुपये और डीजल पर 26 रुपये प्रति लीटर वैट की वसूली गहलोत सरकार कर रही है. यही कारण है कि अब विपक्ष में बैठी भाजपा राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर लगातार दबाव बना रही है.