ETV Bharat / city

गहलोत सरकार के खिलाफ 6 से 14 मार्च तक मंडल स्तर तक विरोध प्रदर्शन करेगी बीजेपी - BJP to hold Mandal level protests

बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने गुरुवार को BJP मुख्यालय में प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान रामलाल शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला और कहा कि आगामी दिनों में सरकार के खिलाफ बीजेपी 6 से 14 मार्च तक मंडल स्तर तक विरोध प्रदर्शन करेगी.

राजस्थान पॉलिटिक्स  बीजेपी का प्रदर्शन  गहलोत सरकार  गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन  जयपुर न्यूज  Jaipur News  Spokesperson Ramlal Sharma  BJP Headquarters Jaipur  Rajasthan Politics
बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 6:24 PM IST

जयपुर. पत्रकारों से मुखातिब होते हुए रामलाल शर्मा ने कहा कि जिन वादों के साथ कांग्रेस सत्ता में आई थी, वह उन्होंने पूरे नहीं किए. एक तरह से कांग्रेस सरकार ने जनभावनाओं की उपेक्षा कर रही है. वर्तमान हालात किसी से छिपे नहीं हैं, राजस्थान अपराध के मामले में प्रथम स्थान प्राप्त करने जा रहा है. वहीं बजरी माफिया, गैंगवार और बलात्कार की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है. लाखों किसान आज भी कर्ज माफी का इंतजार कर रहे हैं, डिफाल्टर किसानों को भी ऋण नहीं दिया गया.

रामलाल शर्मा मीडिया से रूबरू होते हुए

उन्होंने कहा कि विकास का जो पहिया बीजेपी सरकार में चल रहा था, वह कांग्रेस सरकार में अवरुद्ध हो गया है. बीजेपी राज में शुरू हुई लोक कल्याणकारी योजनाओं को या तो बंद कर दिया गया या उनमें कटौती कर दी गई. बीजेपी के कार्यकर्ता 6 से 14 मार्च तक उपखंड स्तर पर ज्ञापन, प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराएंगे. 5 और 6 मार्च को जिला बैठकें और 7 और 8 मार्च को मंडल बैठकें होंगी. 9 से 14 मार्च तक हमारा सड़क पर आंदोलन होगा.

यह भी पढ़ें: दौसा : प्रेम संबंधों से नाराज पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट

शर्मा ने कहा कि 7 मार्च को प्रदेश के अलग-अलग बीजेपी नेता अलग-अलग समय पर फेसबुक लाइव के जरिए कांग्रेस सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएंगे. 7 मार्च को सुबह 9 बजे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया फेसबुक लाइव के जरिए जुड़ेंगे और अपनी बात रखेंगे. इसी तरह से 10 से 11 बजे तक सांसद और जिला प्रमुख, 11 से 12 के बीच सभी विधायक, मेयर और सभापति अपनी बात रखेंगे.

शर्मा ने कहा कि इसके बाद प्रदेश स्तरीय एक बड़ा आंदोलन सरकार के खिलाफ किया जाएगा. इसकी रणनीति शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठकर बनाई जाएगी. शर्मा ने कहा कि सदन में हम हमारी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं और सड़क पर भी हमारी भूमिका निभाने के लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है.

जयपुर. पत्रकारों से मुखातिब होते हुए रामलाल शर्मा ने कहा कि जिन वादों के साथ कांग्रेस सत्ता में आई थी, वह उन्होंने पूरे नहीं किए. एक तरह से कांग्रेस सरकार ने जनभावनाओं की उपेक्षा कर रही है. वर्तमान हालात किसी से छिपे नहीं हैं, राजस्थान अपराध के मामले में प्रथम स्थान प्राप्त करने जा रहा है. वहीं बजरी माफिया, गैंगवार और बलात्कार की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है. लाखों किसान आज भी कर्ज माफी का इंतजार कर रहे हैं, डिफाल्टर किसानों को भी ऋण नहीं दिया गया.

रामलाल शर्मा मीडिया से रूबरू होते हुए

उन्होंने कहा कि विकास का जो पहिया बीजेपी सरकार में चल रहा था, वह कांग्रेस सरकार में अवरुद्ध हो गया है. बीजेपी राज में शुरू हुई लोक कल्याणकारी योजनाओं को या तो बंद कर दिया गया या उनमें कटौती कर दी गई. बीजेपी के कार्यकर्ता 6 से 14 मार्च तक उपखंड स्तर पर ज्ञापन, प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराएंगे. 5 और 6 मार्च को जिला बैठकें और 7 और 8 मार्च को मंडल बैठकें होंगी. 9 से 14 मार्च तक हमारा सड़क पर आंदोलन होगा.

यह भी पढ़ें: दौसा : प्रेम संबंधों से नाराज पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट

शर्मा ने कहा कि 7 मार्च को प्रदेश के अलग-अलग बीजेपी नेता अलग-अलग समय पर फेसबुक लाइव के जरिए कांग्रेस सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएंगे. 7 मार्च को सुबह 9 बजे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया फेसबुक लाइव के जरिए जुड़ेंगे और अपनी बात रखेंगे. इसी तरह से 10 से 11 बजे तक सांसद और जिला प्रमुख, 11 से 12 के बीच सभी विधायक, मेयर और सभापति अपनी बात रखेंगे.

शर्मा ने कहा कि इसके बाद प्रदेश स्तरीय एक बड़ा आंदोलन सरकार के खिलाफ किया जाएगा. इसकी रणनीति शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठकर बनाई जाएगी. शर्मा ने कहा कि सदन में हम हमारी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं और सड़क पर भी हमारी भूमिका निभाने के लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.