जयपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने आमेर विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जालसू को कोविड कंसलटेशन सेंटर बनाए जाने के संबंध में जयपुर जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है. पूनिया ने पत्र में लिखा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र आमेर के जालसू क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को आवश्यकतानुसार कोविड कंसल्टेशन सेन्टर के रूप में विकसित किया जा सकता है.
साथ ही इसे आदर्श स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में विकसित करने के साथ ही विधायक कोष से आवश्यक जीवन रक्षक उपकरणों, सामग्री की भी विधायक कोष से अनुशंसा की है और 25 लाख रुपए की लागत से एक पूर्ण चिकित्सकीय सुसज्जित उच्च गुणवत्ता की एम्बुलेंस भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जालसू को समर्पित की है.
पढ़ें: RUHS अस्पताल में ऑक्सीजन से मौत के मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश
सेन्टर के लिए आवश्यक उपकरणों, सुविधाओं, रोगियों की सुविधा के लिए विधायक कोष, निजी क्षेत्र से और भामाशाहों के सहयोग से मैं समस्त व्यय करने के लिए पूर्णतय तैयार है. बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बीच अब जनप्रतिनिधि भी अपने-अपने क्षेत्र में 24 मरीजों की व्यवस्थाओं को लेकर विधायक फंड से कोविड सम्बन्धी उपकरण डेवलप करने में लगे हैं.