जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के बीच जरूरतमंदों को सरकारी स्तर पर किए जा रहे राशन के वितरण में भेदभाव के आरोप तो लग ही रहे थे. अब क्वॉरेंटाइन किए गए मरीजों और संदिग्धों को दिए जा रहे भोजन और अन्य सुविधाओं में भेदभाव का आरोप भी लगाया जा रहा है.
कोरोना मरीजों और क्वॉरेंटाइन किए गए संक्रमितों के उपचार में कुछ ऐसा ही आरोप भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने लगाया है. वहीं, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में सरकारी स्तर पर हो रहे राशन के वितरण में भेदभाव का आरोप लगाते हुए स्थानीय भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को निगम उपायुक्त असलम शेर खान से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.
अरुण चतुर्वेदी ने ईएसआई हॉस्पिटल और सीतापुरा में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का उदाहरण देते हुए कुछ मरीजों का जिक्र करते हुए उन्हें हो रही असुविधाओं की जानकारी मीडिया में साझा की. चतुर्वेदी ने कहा कि ईएसआई हॉस्पिटल में 6 बेड के बीच में हवा के लिए एकमात्र पंखा लगाया गया है. ऐसे में गर्मी में मरीज वहां किस तरह रहकर अपना उपचार करा सकेंगे ये सोचने वाली बात है.
वहीं सीतापुरा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए सोडाला के कुछ संक्रमितों को तो बेड के अभाव में जमीन पर ही सोना पड़ रहा है और बार बार निवेदन करने के बाद जब बेड नहीं पहुंचा तो संक्रमित के परिवार वालों ने ही अस्पताल में 3 बेड पहुंचाएं. चतुर्वेदी ने कहा जब क्वॉरेंटाइन किए गए प्रति व्यक्ति पर सरकार ₹2 हजार रुपए प्रतिदिन से अधिक खर्च करने का दावा करती है तो फिर ये खर्च कहां किया जा रहा है इसका जवाब भी सरकार को देना चाहिए.
पढ़ें- शिप्रा पथ और सोडाला थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में लगाया कर्फ्यू
निगम उपायुक्त से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल
एक बार फिर किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में हो रहे राशन वितरण में भेदभाव को लेकर भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल नगर निगम उपायुक्त असलम शेर खान से मिला और अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा. जयपुर शहर मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज के नेतृत्व में अपना विरोध जाहिर करने गए प्रतिनिधिमंडल शामिल सदस्यों ने निगम उपायुक्त से कहा कि आज भी प्रशासनिक लापरवाही के चलते किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में आने वाले विभिन्न कॉलोनियों में राशन वितरण में भेदभाव हो रहा है. स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इशारे पर ये भेदभाव किया जा रहा है.
लक्ष्मीकांत पारीक ने कहा स्थानीय कांग्रेस विधायक के कार्यकर्ताओं को सरकारी राशन वितरण के लिए मुहैया कराया जा रहा है और वह अपने चहेते लोगों तक यह राशन पहुंचा रहे हैं जबकि जरूरतमंद लोगों तक राशन की सामग्री नहीं पहुंच पा रही है. पारीक ने व्यवस्था में सुधार करने का आग्रह किया.