जयपुर. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 10 और 11 मई को सूरतगढ़ और हनुमानगढ़ में होने वाले दौरे के दौरान बूथ (BJP president JP Nadda Hanumangarh visit in May) अध्यक्ष और 10,000 दायित्ववान कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वहीं इस दौरान नड्डा मंदिर और गुरुद्वारे में दर्शन भी करेंगे. साथ ही रोड शो भी निकाले जाने का कार्यक्रम है. प्रारंभिक तौर पर नड्डा के संगठनात्मक रूप से कुछ कार्यक्रम तय किए गए हैं जो इस प्रकार है...
10 मई को सूरतगढ़ में रहेगा ये कार्यक्रम: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 10 मई को हेलीकॉप्टर से दिल्ली से श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ पहुंचेंगे. यहां उनका बीकानेर संभाग से जुड़े दायित्व ऑन कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करने का कार्यक्रम है. इस सम्मेलन में बीकानेर संभाग के तहत आने वाले भाजपा के संगठनात्मक जिले जिनमें बीकानेर शहर, बीकानेर देहात, श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ और चूरू जीलों के बूथ अध्यक्ष और इसके ऊपर के सभी दायित्ववान कार्यकर्ता और भाजपा जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. जनप्रतिनिधियों में नगर पालिका, नगर परिषद पंचायत समिति के सदस्य और प्रमुख के साथ ही विधायक सांसद, पूर्व विधायक, सांसद, जिलों के पदाधिकारी, प्रदेश -विभाग प्रकल्प आदि के अध्यक्ष और पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है. पार्टी का दावा है कि ये सम्मेलन में तकरीबन 10 हजार दायित्ववान कार्यकर्ता शामिल होंगे.
50 किलोमीटर का होगा रोड शो: 10 मई को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद देर शाम हनुमानगढ़ जिले के लिए रवाना होंगे. नड्डा सड़क मार्ग से ही 50 किलोमीटर की ये यात्रा करेंगे और इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता और पदाधिकारियों के वाहनों का लवाजमा भी चलेगा. इस दौरान नड्डा का रास्ते में आने वाले विभिन्न मंडलों के कार्यकर्ता, पदाधिकारी स्वागत करेंगे. रोड शो का ये कार्यक्रम हनुमानगढ़ पहुंचने के बाद समाप्त होगा.
11 मई को हनुमानगढ़ में होगा देव दर्शन: 11 मई को दिन की शुरुआत जेपी नड्डा देवदर्शन से करेंगे. वे यहां प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर और गुरुद्वारे में भी जाएंगे. इसके बाद वो हनुमानगढ़ जिले में बने भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान नड्डा वहां होने वाले पूजन और हवन में भी शामिल होंगे. कार्यक्रम के दौरान ही अन्य जिलों में बनाए गए पार्टी के नए कार्यालयों का वर्चुअल लोकार्पण किया जाएगा. दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान जेपी नड्डा का स्थानीय पारिवारिक कार्यक्रम भी रहेगा जिसमें वो शामिल होंगे.
पदाधिकारी और कोर कमेटी की ले सकते हैं बैठक: जेपी नड्डा दो दिवसीय संगठनात्मक प्रवास कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के पदाधिकारियों और प्रदेश भाजपा कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर सकते हैं. हालांकि इन बैठकों का अब तक कोई फाइनल कार्यक्रम नहीं बन पाया है. लेकिन प्रदेश संगठन का प्रयास है कि नड्डा के दौरे के दौरान प्रदेश पदाधिकारियों या कोर कमेटी की बैठक भी रखी जाए जिसे वे संबोधित करें.
पढ़ें-नड्डा के दौरे पर बोले सीएम गहलोत, कहा- ये आग लगाने आते हैं...आए और आग लग गई
जल्द बुलाई जा सकती है कोर कमेटी की बैठक: राजस्थान भाजपा में पिछले लंबे समय से सबसे प्रदेश कोर कमेटी की बैठक नहीं हुई है. जेपी नड्डा ने इस मामले में पिछले दिनों हुई दिल्ली में बैठक के दौरान नाराजगी जताई थी. अब माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कोर कमेटी की बैठक हो सकती है. लेकिन राजनीतिक कारणों से इसमें बदलाव की ज्यादा संभावना है. हालांकि 15 मई तक प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक रखी जाने की संभावनाएं बताई जा रही है.
नड्डा संभालेंगे मोर्चा: नए कृषि कानूनों के खिलाफ जो आंदोलन हुआ था, राजस्थान में उसका सर्वाधिक असर श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में ही देखा गया था. इस क्षेत्र के अधिकतर किसान इसी आंदोलन के चलते भाजपा से दूर होते नजर आए थे. लेकिन अब पार्टी अध्यक्ष ने इसी क्षेत्र में 10 हजार कार्यकर्ताओं की सभा कर वहां भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया है. ये कार्यक्रम इसी कड़ी में पहला कदम माना जा रहा है.