जयपुर. राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भाजपा विधायक रामप्रताप कासनियां ने जहां निशुल्क दवा योजना को लेकर कटाक्ष किया. वहीं अधिकतर भाजपा विधायकों ने अपने संबोधन में राम मंदिर और नागरिकता संशोधन कानून आदि का भी खुलकर जिक्र किया.
भाजपा विधायक संबोधन के दौरान इस बात को कहते भी नजर आए. भाजपा ने राम मंदिर निर्माण का जो वादा किया, वह पूरा होने वाला है. दरअसल, राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भाजपा विधायक रामप्रताप कासनियां ने कहा कि सरकार की निशुल्क दवा योजना में मिलने वाली दवा कोई असर नहीं करती. खुद मैं इसका ताजा उदाहरण हूं, क्योंकि मुझे शुगर है. लेकिन विधानसभा परिसर से जो दवाई लेता हूं, उसका असर ही नहीं होता.
यह भी पढ़ेंः विधानसभा में दिल्ली सरकार के कामकाज की चर्चा, कांग्रेस विधायक अमीन खां ने कहा- केजरीवाल से लेनी चाहिए सीख
इस बीच आसन पर मौजूद सभापति राजेंद्र पारीक ने व्यंगात्मक अंदाज में कहा कि दवाई के साथ एक शर्त भी है की दवाई लेने के बाद आप बीड़ी सिगरेट ना पीएं, तभी वह असर करेगी. वहीं अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विधायक हरेंद्र निनामा और धर्म नारायण जोशी सहित कई विधायकों ने कहा कि भाजपा जो कहती है, वह करके दिखाया. उदाहरण के तौर पर राम मंदिर निर्माण हुआ है, आदि का भी जिक्र किया.