जयपुर. पूरे परिवार के साथ कोरोना संक्रमण का दंश झेल रहे सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने एक बड़ी पहल करते हुए अपने विधायक कोष से युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए 1 करोड़ रुपए जारी करने की अनुशंसा की है. यह राशि लाहोटी के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर के युवाओं को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए खर्च की जाएगी. लाहोटी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भी लिखा है.
पढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने विधायक कोष से कोरोना वैक्सीन के लिए दिए 3 करोड़ रुपए
लाहोटी ने अपने पत्र में सबसे पहले मुख्यमंत्री और उनकी धर्मपत्नी के कोरोना से जल्द स्वस्थ होने की कामना की. इसके बाद प्रदेश में सरकारी अस्पतालों में केंद्र, राज्य और स्थानीय प्रशासन की ओर से किए जा रहे ऑक्सीजन आपूर्ति व अन्य चिकित्सा संसाधन कम पड़ने की बात लिखी. साथ ही 1 मई से शुरू हुए 18 से 45 आयु वर्ग के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन अभियान का भी जिक्र किया.
अशोक लाहोटी ने कहा कि मौजूदा समय में इस महामारी से निपटने के लिए वैक्सीनेशन सबसे कारगर उपाय है. प्रतिपक्ष के नेता की ओर से विधायक फंड के बढ़ाए गए 3 करोड़ रुपए इसी कार्य में लगाने का सुझाव भी प्रदेश हित में आपको दिया था. इसी 3 करोड़ रुपए में से 1 करोड़ रुपए वैक्सीनेशन कार्य में लगाए जाने का आग्रह किया.
विधायक अशोक लाहोटी की ओर से मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में नेता प्रतिपक्ष के सुझाव का हवाला दिया गया. लेकिन नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के बजाय उप नेता राजेंद्र राठौड़ को लिखा गया. हालांकि यह टाइपिंग मिस्टेक मानवीय भूल हो सकती है.