जयपुर. प्रदेश में 3 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इसी कड़ी में बुधवार को भाजपा के मीडिया विभाग और आईटी विभाग ने उपचुनाव विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्तियां की है. उपचुनाव को लेकर भाजपा ने विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी है.
पढ़ें- राजस्थान विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने नियुक्त किए आईटी प्रभारी और सह-प्रभारी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने उपचुनाव में मीडिया के लिए टीम प्रमुख, कोऑर्डिनेटर, विधानसभा मीडिया प्रभारी, विधानसभा मीडिया समन्वयको की घोषणा की है. आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने उपचुनाव के लिए विधानसभा प्रभारी और सह प्रभारियों की घोषणा की है.
चूरू सुजानगढ़ विधानसभा से मीडिया प्रभारी गौरव शर्मा, विधानसभा मीडिया समन्वयक चेतन राजपुरोहित, संभाग मीडिया प्रभारी मुकेश भारद्वाज और जिला मीडिया प्रभारी रवि दाधीच को बनाया गया है. भीलवाड़ा की सहाड़ा विधानसभा मीडिया प्रभारी भवानी शंकर जीनगर और राहुल जैन, विधानसभा मीडिया समन्वयक अशोक सिंह शेखावत, संभाग मीडिया प्रभारी योगेश सिंह सिसोदिया और जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी को बनाया गया है.
राजसमंद विधानसभा मीडिया प्रभारी प्रमोद गौड़, विधानसभा मीडिया समन्वयक जगदीश धाणदिया, संभाग मीडिया प्रभारी ज्योति मगन और जिला मीडिया प्रभारी अरविंद सिंह भाटी को बनाया गया है. उदयपुर वल्लभनगर विधानसभा मीडिया प्रभारी भरत कुमार व्यास, विधानसभा मीडिया समन्वयक चंद्रशेखर जोशी, संभाग मीडिया प्रभारी ज्योति मगन और जिला मीडिया प्रभारी चंचल अग्रवाल और शांतिलाल जैन को बनाया गया है.
राजसमंद विधानसभा से उपचुनाव प्रभारी तुषार जिंदल, सह प्रभारी प्रह्लाद जोशी और धर्मेंद्र उपाध्यक्ष को बनाया गया है. वल्लभनगर विधानसभा से उप चुनाव प्रभारी युवराज, सह प्रभारी चंद्रशेखर व्यास और जगदीश खेरालिया को बनाया गया है. सहाड़ा विधानसभा उप चुनाव प्रभारी अरविंद शर्मा, सह प्रभारी हेमंत सुनेरिवाल और विजय खेमानी को बनाया गया है. सुजानगढ़ विधानसभा उपचुनाव प्रभारी चंद्रशेखर गौड़, सह प्रभारी रमेश शर्मा और गिरिल भाटिया को बनाया गया है.