जयपुर. राठौड़ ने एक बयान जारी कर कहा कि हर मामले के अंदर राजनीति करने वाले मुख्यमंत्री से निवेदन है कि कम से कम वैश्विक महामारी कोरोना के टीकाकरण के नाम पर तो राजनीति नहीं करें. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के डोज के बारे में केन्द्र सरकार को कोसने से पहले वह चिकित्सा विभाग को इस बात की ऐतिहाद देते कि 1 लाख 62 हजार से ज्यादा वैक्सीन खराब क्यों हुई, तो अच्छा लगता.
-
कोरोना कुप्रबंधन के बाद अब वैक्सीनेशन कुप्रबंधन में भी गहलोत सरकार अव्वल निकली है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि राजस्थान को 37.61 लाख कोविड वैक्सीन मिली एवं 8 मार्च तक सिर्फ 24.28 लाख वैक्सीन ही लगाई गई है। शेष 13.33 लाख वैक्सीन डोज कहां गई किसी को पता नहीं।1/5 pic.twitter.com/Hv5SxhGZMW
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) March 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कोरोना कुप्रबंधन के बाद अब वैक्सीनेशन कुप्रबंधन में भी गहलोत सरकार अव्वल निकली है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि राजस्थान को 37.61 लाख कोविड वैक्सीन मिली एवं 8 मार्च तक सिर्फ 24.28 लाख वैक्सीन ही लगाई गई है। शेष 13.33 लाख वैक्सीन डोज कहां गई किसी को पता नहीं।1/5 pic.twitter.com/Hv5SxhGZMW
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) March 9, 2021कोरोना कुप्रबंधन के बाद अब वैक्सीनेशन कुप्रबंधन में भी गहलोत सरकार अव्वल निकली है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि राजस्थान को 37.61 लाख कोविड वैक्सीन मिली एवं 8 मार्च तक सिर्फ 24.28 लाख वैक्सीन ही लगाई गई है। शेष 13.33 लाख वैक्सीन डोज कहां गई किसी को पता नहीं।1/5 pic.twitter.com/Hv5SxhGZMW
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) March 9, 2021
ईश्वर के लिए कम से कम इस प्रकार के अभियान में राजनीतिक चश्मा तो नहीं पहनना चाहिए. राठौड़ ने कहा कि कोरोना के आंकड़ों की कारगुजारी में गहलोत सरकार माहिर है. कोरोना कुप्रबंधन के बाद अब वैक्सीनेशन कुप्रबंधन में भी गहलोत सरकार अव्वल निकली है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि राजस्थान को 37.61 लाख कोविड वैक्सीन मिली एवं 8 मार्च तक सिर्फ 24.28 लाख वैक्सीन ही लगाई गई है. शेष 13.33 लाख वैक्सीन डोज कहां गई, किसी को पता नहीं.
पढ़ें : ग्रामीण क्षेत्रों में दिये जाने वाले घरेलू नल कनेक्शन में तेजी लाई जाए : मुख्य सचिव
राठौड़ ने कहा कि केन्द्र सरकार कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सभी राज्यों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उनकी मांग के अनुरूप आपूर्ति का काम प्रतिबद्धता के साथ कर रही है. केन्द्रीय मंत्रालय के पास कोविड टीके की पर्याप्त उपलब्धता है और पारदर्शी वितरण के साथ राज्यों को इसकी आपूर्ति में कोई कमी नहीं रखी जा रही है.
राठौड़ ने कहा कि अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोरोना वैक्सीन की डोज को लेकर भी राज्य के मुख्यमंत्री राजनीतिक वक्तव्य दे रहे हैं.