जयपुर. रविवार को राजधानी में कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ महारैली होनी है. लेकिन इससे पहले भाजपा ने कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली पर पलटवार तेज कर दिया है. भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका सिंह गुर्जर (BJP National Minister Alka Singh Gurjar) ने इस रैली को कांग्रेस की नौटंकी करार दिया है. गुर्जर ने कहा कि एफआरबीएम की ताजा रिपोर्ट (FRBM Committee Report) बताती हैं कि प्रदेश पर 4 लाख 34 हजार 712 करोड़ रुपये का कर्जा है. ऐसे में प्रदेश सरकार पहले राजस्थान की वित्तीय स्थिति ठीक करें और आम जनता को यहां महंगाई से निजात दिलाएं.
राजस्थान में सर्वाधिक महंगी बिजली और पेट्रोल-डीजल
अलका सिंह गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) पहले यह बता दें, जो घोषणा पत्र में कांग्रेस ने वादे किए थे वह पूरे क्यों नहीं हुए. गुर्जर के अनुसार आज भी राजस्थान में सर्वाधिक महंगी बिजली और पेट्रोल-डीजल मिल रहा है. वही मंडी टैक्स के नाम पर वसूली भी जारी है.
राहुल गांधी पूरे करें अपने वादे
अलका सिंह गुर्जर ने कहा इस रैली में शामिल होने आ रहे राहुल गांधी राजस्थान में एक से 10 तक गिनती गिन कर किसानों की कर्ज माफी का वादा करके गए थे उसका क्या हुआ. यह जवाब भी गांधी को जयपुर की धरा पर देना होगा. गुर्जर ने कहा प्रियंका गांधी राजस्थान में बाघ देखने आती है लेकिन यहां महिलाओं की दुर्दशा पर उनका ध्यान नहीं जाता.