ETV Bharat / city

BJP on Congress Mehangai Hatao Rally: महंगाई रैली की नौटंकी से पहले कांग्रेस जवाब दे राजस्थान में इतनी महंगाई क्यों- अलका गुर्जर

जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी रैली (Congress Mega Rally 2021) आज रविवार को आयोजित रही है. रैली में शामिल होने के लिए कांग्रेस के दिग्गज भी जुटने लगे हैं. लेकिन उससे पहले ही भाजपा ने निशाना साधना शुरू कर दिया है. भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर ने रैली को लेकर सवाल उठाए हैं.

BJP National Minister Alka Singh Gurjar on congress
BJP National Minister Alka Singh Gurjar
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 11:38 AM IST

जयपुर. रविवार को राजधानी में कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ महारैली होनी है. लेकिन इससे पहले भाजपा ने कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली पर पलटवार तेज कर दिया है. भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका सिंह गुर्जर (BJP National Minister Alka Singh Gurjar) ने इस रैली को कांग्रेस की नौटंकी करार दिया है. गुर्जर ने कहा कि एफआरबीएम की ताजा रिपोर्ट (FRBM Committee Report) बताती हैं कि प्रदेश पर 4 लाख 34 हजार 712 करोड़ रुपये का कर्जा है. ऐसे में प्रदेश सरकार पहले राजस्थान की वित्तीय स्थिति ठीक करें और आम जनता को यहां महंगाई से निजात दिलाएं.

राजस्थान में सर्वाधिक महंगी बिजली और पेट्रोल-डीजल

अलका सिंह गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) पहले यह बता दें, जो घोषणा पत्र में कांग्रेस ने वादे किए थे वह पूरे क्यों नहीं हुए. गुर्जर के अनुसार आज भी राजस्थान में सर्वाधिक महंगी बिजली और पेट्रोल-डीजल मिल रहा है. वही मंडी टैक्स के नाम पर वसूली भी जारी है.

BJP National Minister Alka Singh Gurjar

यह भी पढ़ें - Mehangai Hatao Rally 2021: रैली से पहले नाश्ते की टेबल पर होगा मंथन, CM गहलोत कांग्रेस नेताओं के साथ पहुंचे OTS

राहुल गांधी पूरे करें अपने वादे

अलका सिंह गुर्जर ने कहा इस रैली में शामिल होने आ रहे राहुल गांधी राजस्थान में एक से 10 तक गिनती गिन कर किसानों की कर्ज माफी का वादा करके गए थे उसका क्या हुआ. यह जवाब भी गांधी को जयपुर की धरा पर देना होगा. गुर्जर ने कहा प्रियंका गांधी राजस्थान में बाघ देखने आती है लेकिन यहां महिलाओं की दुर्दशा पर उनका ध्यान नहीं जाता.

यह भी पढ़ें- Congress Mehangai Hatao Rally में राहुल गांधी का शंखनाद, मुख्य मंच पर बिना पद के एकमात्र नेता पायलट रहेंगे मौजूद

जयपुर. रविवार को राजधानी में कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ महारैली होनी है. लेकिन इससे पहले भाजपा ने कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली पर पलटवार तेज कर दिया है. भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका सिंह गुर्जर (BJP National Minister Alka Singh Gurjar) ने इस रैली को कांग्रेस की नौटंकी करार दिया है. गुर्जर ने कहा कि एफआरबीएम की ताजा रिपोर्ट (FRBM Committee Report) बताती हैं कि प्रदेश पर 4 लाख 34 हजार 712 करोड़ रुपये का कर्जा है. ऐसे में प्रदेश सरकार पहले राजस्थान की वित्तीय स्थिति ठीक करें और आम जनता को यहां महंगाई से निजात दिलाएं.

राजस्थान में सर्वाधिक महंगी बिजली और पेट्रोल-डीजल

अलका सिंह गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) पहले यह बता दें, जो घोषणा पत्र में कांग्रेस ने वादे किए थे वह पूरे क्यों नहीं हुए. गुर्जर के अनुसार आज भी राजस्थान में सर्वाधिक महंगी बिजली और पेट्रोल-डीजल मिल रहा है. वही मंडी टैक्स के नाम पर वसूली भी जारी है.

BJP National Minister Alka Singh Gurjar

यह भी पढ़ें - Mehangai Hatao Rally 2021: रैली से पहले नाश्ते की टेबल पर होगा मंथन, CM गहलोत कांग्रेस नेताओं के साथ पहुंचे OTS

राहुल गांधी पूरे करें अपने वादे

अलका सिंह गुर्जर ने कहा इस रैली में शामिल होने आ रहे राहुल गांधी राजस्थान में एक से 10 तक गिनती गिन कर किसानों की कर्ज माफी का वादा करके गए थे उसका क्या हुआ. यह जवाब भी गांधी को जयपुर की धरा पर देना होगा. गुर्जर ने कहा प्रियंका गांधी राजस्थान में बाघ देखने आती है लेकिन यहां महिलाओं की दुर्दशा पर उनका ध्यान नहीं जाता.

यह भी पढ़ें- Congress Mehangai Hatao Rally में राहुल गांधी का शंखनाद, मुख्य मंच पर बिना पद के एकमात्र नेता पायलट रहेंगे मौजूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.