ETV Bharat / city

सौम्या गुर्जर प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट जाएगी भाजपा, दायर की जाएगी SLP - अरुण चतुर्वेदी - Supreme Court

निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर (Suspended Mayor Soumya Gurjar) मामले में अब भाजपा सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की शरण लेगी. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी (Dr. Arun Chaturvedi) का कहना है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी (SLP) दायर की जाएगी.

सौम्या गुर्जर मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएगी भाजपा, BJP go Supreme Court in Soumya Gurjar case
सौम्या गुर्जर मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएगी भाजपा
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 1:28 PM IST

जयपुर. नगर निगम ग्रेटर निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर (Suspended Mayor Soumya Gurjar) मामले में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और इस प्रकरण में पार्टी की ओर से बनाए गए समन्वयक डॉ. अरुण चतुर्वेदी (Dr. Arun Chaturvedi) का कहना है कि हाईकोर्ट (High Court) से राहत नहीं मिलने के बाद अब भाजपा इस प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की शरण लेगी. पार्टी प्लेटफार्म पर इस प्रकरण पर प्रमुख नेताओं से चर्चा के बाद इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी (SLP) दायर की जाएगी.

सौम्या गुर्जर प्रकरण में अरुण चतुर्वेदी ने कही ये बात

चतुर्वेदी के अनुसार इस पूरे प्रकरण में हमने पहले हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, लेकिन वहां उसे खारिज कर दिया गया. ऐसे में अगले सभी कानूनी पहलुओं पर पार्टी के भीतर चिंतन और मनन किया जा रहा है और अगला कानूनी कदम क्या होगा, उसे भी उठाया जाएगा.

चतुर्वेदी ने कहा हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की है. निश्चित तौर पर अब सुप्रीम कोर्ट में इस संबंध में एसएलपी दायर की जाएगी. चतुर्वेदी ने कहा कि सौम्या गुर्जर मामले में जिस प्रकार राज्य सरकार ने कार्रवाई की है, वो कानूनी और नैतिक रूप से गलत है, जिसका भाजपा ने सड़क पर उतरकर भी विरोध किया और अब आगे जो भी कानूनन कार्रवाई होगी वह भी भाजपा करेगी.

जयपुर. नगर निगम ग्रेटर निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर (Suspended Mayor Soumya Gurjar) मामले में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और इस प्रकरण में पार्टी की ओर से बनाए गए समन्वयक डॉ. अरुण चतुर्वेदी (Dr. Arun Chaturvedi) का कहना है कि हाईकोर्ट (High Court) से राहत नहीं मिलने के बाद अब भाजपा इस प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की शरण लेगी. पार्टी प्लेटफार्म पर इस प्रकरण पर प्रमुख नेताओं से चर्चा के बाद इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी (SLP) दायर की जाएगी.

सौम्या गुर्जर प्रकरण में अरुण चतुर्वेदी ने कही ये बात

चतुर्वेदी के अनुसार इस पूरे प्रकरण में हमने पहले हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, लेकिन वहां उसे खारिज कर दिया गया. ऐसे में अगले सभी कानूनी पहलुओं पर पार्टी के भीतर चिंतन और मनन किया जा रहा है और अगला कानूनी कदम क्या होगा, उसे भी उठाया जाएगा.

चतुर्वेदी ने कहा हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की है. निश्चित तौर पर अब सुप्रीम कोर्ट में इस संबंध में एसएलपी दायर की जाएगी. चतुर्वेदी ने कहा कि सौम्या गुर्जर मामले में जिस प्रकार राज्य सरकार ने कार्रवाई की है, वो कानूनी और नैतिक रूप से गलत है, जिसका भाजपा ने सड़क पर उतरकर भी विरोध किया और अब आगे जो भी कानूनन कार्रवाई होगी वह भी भाजपा करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.