जयपुर. भाजपा आजीवन समर्पण निधि अब डिजिटल (BJP Digitalised Lifetime Support Fund) हो गया है. राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बुधवार को जयपुर में अंशदान कर इसकी शुरुआत की. इस दौरान प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह व वरिष्ठ नेता सतीश सरीन और अजय मंडल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे. इन्होंने भी डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए पार्टी में अपना अंशदान किया.
इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने (Satish Poonia on BJP Campaign) कहा कि आजीवन संग्रहण निधि का यह अभियान एक ही यज्ञ में आहुति के समान है जिसमें पार्टी के ग्राहक रूप तक के कार्यकर्ता जुटे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने तय किया था कि 2 हजार रुपये तक नकद अंशदान की हम रसीद देंगे, जबकि इसके ऊपर की राशि चेक के जरिए प्लीज आ रही थी.
लेकिन आप इस अभियान में डिजिटल प्लेटफॉर्म को शामिल करने से जिला मंडल और बूथ स्तर तक हमारे कार्यकर्ता पार्टी के प्रशंसक समर्थक और अन्य कार्यकर्ताओं से पार्टी के आर्थिक विकास के लिए अंशदान करवा सकेंगे. हालांकि, इस दौरान जब पूनिया से पूछा गया कि अभियान के दौरान अब तक राजस्थान से कितना अंशदान और राशि एकत्रित हुई तो उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी जानकारी लेंगे. लेकिन हमारा प्रयास है कि हम अधिक से अधिक लोगों पहुंचे और उनके अथक परिश्रम का कुछ अंश पार्टी को भी मिले जिससे पार्टी आर्थिक रूप से भी मजबूत हो सके.