जयपुर. प्रदेश भाजपा में जयपुर शहर भाजपा विधायकों ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए यह मांग की. भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा. साथ ही कहा कि एसीबी ने इतना बड़ा खुलासा किया है तो मुख्यमंत्री इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए जनता में अपनी ईमानदारी का सबूत क्यों नहीं दे रहे.
सराफ ने पूछा कि हर महीने मासिक बंदी से जो रुपए वसूले जाते थे वो कहां तक जाते थे. इसकी जानकारी भी मुख्यमंत्री को देना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः प्रदेश के करीब 8 लाख कर्मचारी सरकार से नाखुश, 24 से 28 फरवरी तक धरना
वहीं इसी मामले में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने भी प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए हैं. चतुर्वेदी के अनुसार यह मामला केवल जयपुर का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश से जुड़े भ्रष्टाचार का है, जिसमें कार्रवाई होना ही चाहिए. उनके अनुसार यदि मुख्यमंत्री इस मामले में कार्रवाई नहीं करते हैं तो फिर भाजपा सदन में सरकार को घेरेगी. साथ ही सड़कों पर भी घेरा जाएगा. चतुर्वेदी ने कहा कि इस पूरे मामले से देश भर में राजस्थान की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है.