जयपुर. कॉन्स्टेबल भर्ती में ( Rajasthan police Constable Entrance Exam 2022) शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. भर्ती परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा (Free roadways bus services In Rajasthan) कर सकेंगे. अभ्यर्थियों को राजस्थान में सीमा में ही यह सुविधा देय होगी. रोडवेज मुख्यालय ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिए हैं. इसको लेकर रोडवेज ने सभी तैयारियां भी कर ली है. बीते दिनों कई बड़ी परीक्षाओं में भी रोडवेज प्रशासन की ओर से निशुल्क यात्रा सुविधा दी गई थी.
बनाए जा सकते हैं अस्थाई बस स्टैंड: कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में लगभग 18 लाख से अधिक अभ्यार्थी शामिल होंगे. इसको लेकर रोडवेज की ओर से अतिरिक्त बसों की भी व्यवस्था की जा रही है. प्रत्येक जिले में अस्थाई बस स्टैंड भी बनाए जा सकते हैं. परीक्षार्थियों को घर से संबंधित सेंटर तक पहुंचने के लिए निशुल्क यात्रा सुविधा दी जाएगी. इसके लिए परीक्षार्थी को अपना परमिशन लेटर बुकिंग काउंटर पर दिखाना होगा, जिसके बाद उसे जीरो शुल्क वाली टिकट दी जाएगी. साथ ही परीक्षार्थी के साथ जाने वाले को यात्रा में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी.
पढ़ें- NEET UG 2022 के जरिए मिलेगा नेशनल कमीशन फॉर होम्योपैथी के कोर्सेज में प्रवेश
नि:शुल्क यात्रा की घोषणा: सीएम अशोक गहलोत ने बजट 2022 में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को प्रदेश में परीक्षा के लिए राजस्थान परिवहन निगम में निःशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की थी. इसको लेकर परिवहन सचिव की ओर से 16 अप्रैल 2021 को आदेश जारी किए गए थे. परिवहन सचिव ने केन्द्र और राज्य की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की साधारण-द्रुतगामी बसों में राज्य की सीमा के अन्दर निःशुल्क यात्रा सुविधा दी थी.
सरकार करेगी रोडवेज को भुगतान: बता दें, रीट भर्ती परीक्षा में भी निशुल्क यात्रा सुविधा दी गई थी. रीट भर्ती में लगभग 15 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसका रोडवेज पर 5 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ा था. इसका भुगतान भी राज्य सरकार ने रोडवेज को किया.
बता दें, राजस्थान पुलिस की ओर से 13 से 16 मई तक तक प्रतिदिन दो पारियों में राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी. कॉन्स्टेबल के 4438 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्रदेशभर में परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं. पुलिस मुख्यालय ने रोडवेज प्रबंधन से इन केंद्रों पर पहुंचने के लिए परीक्षार्थियों को राजस्थान राज्य सीमा में निःशुल्क यात्रा सुविधा देने की सहमति मांगी थी.