जयपुर. राजस्थान की गहलोत सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का छात्रसंघ चुनाव में छात्र संगठन एनएसयूआई के समर्थन में वोट अपील इन दिनों चर्चा और विवाद का विषय बन गया है. वहीं इस अपील पर एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि भंवर सिंह भाटी एनएसयूआई के कार्यकर्ता रहे हैं और इसी वजह से उन्होंने अपील की है.
एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के भी कई मंत्री एबीवीपी को जिताने के लिए अपील कर चुके हैं, तब तो यह सवाल नहीं उठाए गए. अभिमन्यु ने कहा कि एनएसयूआई विचारधारा से कोई भी आया है चाहे वो वर्तमान में विधायक या मंत्री ही क्यों ना हो वे सोशल मीडिया पर प्रचार भी करेंगे.
पढ़ें- छात्र संघ चुनाव 2019: जयपुर के इस कॉलेज में 100 रुपए में लड़ा जा रहा चुनाव
संवैधानिक पद पर रहने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री की अपील के बाद विपक्ष ने भी तंज कसा है. पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि जब विभाग के मंत्री ही छात्रसंघ चुनाव में संगठन विशेष का सार्वजनिक रूप से समर्थन करेंगे तो निष्पक्ष चुनाव कैसे होगा. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री लिंगदोह कमेटी के नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं.