जयपुर. कोरोना काल में स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई तो प्रभावित हो ही रही है, साथ ही बीएड इंटर्नशिप पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. पिछले साल जहां बिना इंटर्नशिप के ही बीएड विद्यार्थियों का परिणाम जारी कर दिया गया था, तो वहीं इस साल अभी तक इंटर्नशिप को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. ऐसे में बीएड विद्यार्थी असमंजस में हैं.
पिछले साल कोरोना के कारण स्कूल बंद हो गए थे. इसके बाद इस साल जनवरी में कक्षा 9 से 12 तक की और फिर फरवरी में कक्षा 6 से आठवीं कक्षा तक के स्कूल खोले गए थे. हालांकि, कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते आंकड़ों के कारण शहरी इलाकों में कक्षा 6 से 9 तक की स्कूल वापस बंद कर दी गई है. लेकिन इस बीच बीएड विद्यार्थियों की इंटर्नशिप को लेकर कोई आदेश जारी नहीं हुई है.
पिछले साल जो विद्यार्थी बीएड प्रथम वर्ष में थे वे बिना इंटर्नशिप के ही द्वितीय वर्ष में आ गए हैं. लेकिन अब दूसरे साल की इंटर्नशिप भी नहीं हो पा रही है. बता दें कि बीएड प्रथम वर्ष में 4 सप्ताह की और द्वितीय वर्ष में 16 सप्ताह की इंटर्नशिप जरूरी है.
बीते साल बिना इंटर्नशिप के किया गया था प्रमोट
पिछले साल बीएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को बिना इंटर्नशिप के ही द्वितीय वर्ष में प्रमोट कर दिया गया था. अब इस साल बीएड प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के परीक्षा फॉर्म भरे जा चुके हैं. लेकिन इस संबंध में भी तक कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं. हालांकि, एनसीटीई के नियमानुसार बीएड विद्यार्थियों की इंटर्नशिप जरूरी है.