जयपुर. महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट को लेकर दिल्ली में बैठक के बाद आज यानी मंगलवार को राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे स्टेट प्लेन से जयपुर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ मंत्री सुभाष गर्ग भी मौजूद रहे.
बैठक करके वापस आने के बाद एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए अविनाश ने कहा कि सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई थी. जिसमें महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेताओं के साथ सोनिया गांधी ने मुलाकात की.
पढ़ें: महाराष्ट्र में NCP को मिला सरकार बनाने का मौका, आज तक का समय
पांडे ने कहा कि आने वाले समय में महाराष्ट्र की जनता के लिए एक स्थाई सरकार बनाने में कांग्रेस की उसमें क्या भूमिका हो सकती है, ऐसे तमाम संभावनाओं पर चर्चा हुई. उन्होंने ये भी कहा कि इसको लेकर हमारे सहयोगी दल एनसीपी के साथ चर्चा होने वाली है, जिसमें सभी लोगों को एकत्रित रहना है और पूरी जिम्मेदारी के साथ जनता के मैंडेट का सम्मान करते हुए महाराष्ट्र के लिए एक स्थाई सरकार बनानी है.