जयपुर. टोक्यो पैरालंपिक में देश का नाम रोशन करने वाली अवनी लेखरा अब स्वच्छता का संदेश देती नजर आएंगी. हेरिटेज नगर निगम प्रशासन ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर अवनी लेखरा को ब्रांड एंबेसडर घोषित (Smita Bansal Brand Ambassador of Swachhta Abhiyan) किया है. अवनी के साथ-साथ बालिका वधू फेम एक्टर स्मिता बंसल और अपनी कला से सबको लोटपोट करने वाले दीपक मीणा उर्फ पन्या सेपट को भी स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है.
मार्च में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर हेरिटेज नगर निगम कोई कोताही नहीं बरतना चाहता. अपने संसाधनों को मजबूत करने के साथ-साथ हेरिटेज निगम प्रशासन ने स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर तीन ब्रांड एंबेसडर घोषित किए गए हैं. हेरिटेज निगम कमिश्नर अवधेश मीणा ने बताया कि पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अवनी लेखरा, एक्टर स्मिता बंसल, एक्टर दीपक मीणा को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. इनका रोल स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान सफाई को प्रमोट करना होगा. साथ ही इनके वॉइस मैसेज भी बनवाए जा रहे हैं.
पढ़ें: स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 : राजस्थान के सामने बड़ी चुनौती, वर्तमान 12वीं रैंक से करना होगा बेहतर
इसके अलावा स्वच्छता को लेकर आयोजित कंपटीशन के विजेताओं को इवेंट ऑर्गेनाइज कर इन्हीं ब्रांड एंबेसडर से अवॉर्ड दिलवाए जाएंगे. अवधेश मीणा ने कहा कि स्वच्छता मिशन में शहर साफ हो, कचरा डिपो फ्री शहर हो, कचरा सेग्रीगेट कलेक्टर हो, ऐसा प्रयास है. मैकेनाइज्ड स्वीपिंग को प्रमोट करने के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप हेरिटेज नगर निगम काम कर रहा है.
पढ़ें: Heritage Nigam Swachhta Competition: स्वच्छ सर्वेक्षण से पहले सेल्फ असेसमेंट करने लिए कॉम्पिटिशन
आपको बता दें कि हेरिटेज नगर निगम प्रशासन स्मार्ट सिटी के जरिए नए संसाधन भी जुटा रहा है. साथ ही बीवीजी कंपनी को टर्मिनेट करने के बाद अब निगम के संसाधनों और 200 हूपर को किराए पर लेकर डोर टू डोर कचरा संग्रहण भी किया जा रहा है. साथ ही अधिकारियों को नियमित रूप से फील्ड मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए गए हैं.