जयपुर. सांभर लेक पंचायत समिति के जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग के सहायक अभियंता को एसीबी ने 11 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी अधिकारी संविदा पर लगी गाड़ी का बिल पास करने के एवज में घूस मांग रहा था. सहायक अभियंता को एसीबी ने मंगलवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
एसीबी की टीम ने सहायक अभियंता को ऑफिस में ही रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. आरोपी संजय कुमार गर्ग से रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई है. एसीबी के उप निरीक्षक मांगीलाल ने बताया कि परिवादी गोपाल लाल जाट की गाड़ी संविदा पर सांभर पंचायत समिति के जलग्रहण एवं भूजल संरक्षण विभाग में लगी हुई थी. पिछले दिनों उसकी गाड़ी को हटाकर दूसरी गाड़ी लगा दी गई थी.
पढ़ें: घर जा रहे बीएसएफ सब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला, बस में सीट को लेकर शुरू हुआ था विवाद
गोपाल की गाड़ी का सितंबर 2020 का बिल पास करने और अमानत राशि के 12 हजार रुपए लौटने की एवज में आरोपी सहायक अभियंता संजय कुमार गर्ग ने 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. उसने एसीबी में शिकायत की और सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी ने जाल बिछाया. सोमवार को एसीबी के इशारे पर परिवादी गोपाल लाल आरोपी संजय कुमार को रिश्वत देने उसके ऑफिस पहुंचा.
जैसे ही परिवादी ने अधिकारी को रिश्वत के रुपए दिए. घात लगाए बैठी एसीबी की टीम ने आरोपी संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है. मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.