जयपुर. बैंक कियोस्क संचालक संग डकैती की वारदात को घटित हुए 48 घंटे से भी अधिक बीत चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद भी प्रकरण में अब तक पुलिस बदमाशों का कोई भी सुराग नहीं जुटा सकी है. प्रकरण को सुलझाने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है.
राजधानी के करधनी थाना इलाके में दूल्हा मार्केट में बैंक कियोस्क संचालक के साथ हुई 2.50 लाख रुपए की डकैती की वारदात के बाद स्थानीय व्यापारियों में काफी रोष व्याप्त है. शुक्रवार देर शाम हथियारबंद कार सवार पांच बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था, जिस प्रकार से सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक-एक कर बदमाश कियोस्क के अंदर घुसे और फिर दरवाजा बंद कर डकैती की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. बदमाशों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. वहीं 35 पुलिसकर्मियों की एक टीम घटनास्थल के आसपास लगे हुए अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है. पुलिस के आला अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: जयपुर के अनाज व्यापारी से 70 लाख की ठगी, हैदराबाद के फर्म संचालक पर FIR
यहां पेट्रोल पंप से लूटे 40 हजार रुपए
सेज थाना इलाके में रिद्धि-सिद्धि फिलिंग पंप पर पेट्रोल भरवाने आए बाइक सवार से दो बदमाशों ने 530 रुपए का पेट्रोल भरवाया. पेट्रोल भरवाने के बाद जब सेल्समैन ने रुपए मांगे तो दोनों बदमाश बाइक तेजी से भगाते हुए फरार हो गए, जिस पर सेल्समैन पिंटू और मैनेजर शंकर स्वामी ने दोनों बदमाशों का पीछाकर उन्हें पकड़ लिया. इस पर दोनों बदमाशों ने सेल्समैन और मैनेजर पर हमला बोल दिया.
यह भी पढ़ें: जयपुर: अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टा बरामद
वहीं पीछे से दूसरी बाइक पर आए बदमाशों के दो अन्य साथियों ने भी मारपीट करना शुरू कर दिया. इस दौरान सेल्समैन और मैनेजर दोनों का सिर फोड़ बदमाश 40 हजार रुपए नकद और मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। प्रकरण को लेकर मैनेजर शंकर स्वामी द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है और पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई है.