जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रदेश की तमाम सेंट्रल जेलों में बंद कैदियों से उनके परिजनों को मिलने नहीं दिया जा रहा है. जिसको ध्यान में रखते हुए बुधवार को डीजी जेल एन.आर.के रेड्डी द्वारा ई-प्रिजन मुलाकात की शुरुआत की गई.
जिसके तहत अब प्रदेश की तमाम सेंट्रल जेलों में बंद कैदियों से उनके परिजन ऑनलाइन मुलाकात कर सकेंगे और वीडियो कॉलिंग के जरिए उनसे बात भी कर सकेंगे. इसके लिए कैदियों के परिजनों को जेल विभाग की वेबसाइट पर जाकर ई-प्रिजन मुलाकात के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.
पढ़ेंः रोते-बिलखते परिजनों को देख भी घंटों तक नहीं पसीजा 'दूसरे भगवान' का दिल
जेल विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदनकर्ता को ईमेल पर उसका कंफर्मेशन प्राप्त होगा और उसके साथ ही वीडियो कॉल के लिए एक लिंक और पासवर्ड भी मेल के जरिए मिलेगा. इसके साथ ही मेल पर आवेदनकर्ता को समय और दिनांक की जानकारी भी मिल पाएगी और उस दौरान ही ईमेल पर आए लिंक पर क्लिक कर पासवर्ड डालने के बाद आवेदन करता जेल में बंद कैदी से वीडियो कॉलिंग के जरिए मुलाकात कर सकेगा.
प्रदेश की तमाम सेंट्रल जेलों में बंद कैदियों से 10 ऐसे लोगों की जानकारी मांगी गई है, जो उसके परिवार के हैं और जिनसे वह मुलाकात करना चाहता है. ऐसे लोगों का एक डाटाबेस तैयार करने के बाद ई-प्रिजन मुलाकात की शुरुआत की गई है.
पढ़ेंः जयपुर में 31 मार्च की मध्यरात्रि से धारा 144 होगी लागू, उल्लंघन करने पर चलाया जाएगा अभियोग
जिन 10 लोगों के नाम डेटाबेस में होंगे. वहीं लोग कैदियों से वीडियो कॉलिंग के जरिए मुलाकात करने के लिए ई-प्रिजन मुलाकात के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ई-प्रिजन मुलाकात के दौरान कैदियों को अपने परिजनों से बात करने के लिए 5 मिनट का वक्त दिया जाएगा.