जयपुर. कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है. लेकिन, जयपुर एयरपोर्ट पर अब यात्रियों के सामान को सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग करने की व्यवस्था को भी खत्म कर दिया गया है. इसके लिए जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन के एक अधिकारी का आदेश इन दिनों जबरदस्त चर्चाओं का विषय बना हुआ है. उनका कहना है कि अब जयपुर एयरपोर्ट पर नाही सैनिटाइजेशन की जरूरत है और ना ही थर्मल स्क्रीनिंग की है.
अधिकारी के इस मौखिक आदेश के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर कर्मचारियों ने तुरंत सैनिटाइजेशन की और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था को भी बंद कर दिया है. पिछले 10 महीने से चल रहे प्रोटोकॉल को भी जयपुर एयरपोर्ट पर खत्म कर दिया गया है. एयरपोर्ट पर यात्रियों का सामान को सैनिटाइजेशन किया जाता था .
बता दें जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्री के सामान को जयपुर एयरपोर्ट के डिपार्चर गेट पर लगी मशीन से सैनिटाइज किया जाता था और यात्री की थर्मल स्कैनिंग करने के बाद ही उसे जयपुर एयरपोर्ट के अंतर्गत प्रवेश दिया जाता था . लेकिन, एक अधिकारी के मौखिक आदेश के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर इस व्यवस्था को बंद कर दिया गया है.
वहीं, एक एयरलाइंस के वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा भी इस पर टिप्पणी की गई है. अधिकारी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि एयरपोर्ट अब निजी हाथों में जा चुका है. इसलिए अब यात्रियों की जान बचाने को एयरपोर्ट अथॉरिटी के जरिए खर्चा करना सही नहीं है. इसके बाद जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग और एयरपोर्ट पर जाने से पहले उनके सामान को सैनिटाइजेशन किए जाने की व्यवस्था को एयरपोर्ट प्रशासन के द्वारा बंद कर दिया गया है. ऐसे में अब जयपुर एयरपोर्ट से जाने वाले यात्रियों को किसी भी तरह के प्रोटोकॉल की पालना करने की जरूरत नहीं है और यात्रियों की जान के लिए भी एक तरीके से ये बड़ा खतरा भी साबित हो सकता है.