जयपुर. डीसीपी ईस्ट प्रह्लाद सिंह के मुताबिक अवैध हथियारों के खिलाफ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन आग चलाया जा रहा है. एडिशनल डीसीपी राजश्री वर्मा और एसीपी नेमीचंद खारिया के निर्देशन में रामनगरिया थाना पुलिस ने अवैध हथियार तस्कर और वाहन चोर को गिरफ्तार किया है.
आरोपी के कब्जे से एक देसी रिवॉल्वर, दो देसी कट्टा, 12 जिंदा कारतूस और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. आरोपी शातिर वाहन चोर है, जिसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. मुकेश कुमार मीणा नवंबर 2020 में जेल से जमानत पर बाहर आया था. दौसा जेल में रहने के दौरान उसकी दोस्ती ग्वालियर (मध्यप्रदेश) के एक बदमाश से हुई थी, जो महुआ जिला दौसा में पेट्रोल पंप लूट में सजा काट रहा था.
मुकेश जेल से बाहर आने के बाद उस बदमाश से संपर्क में रहा था. इस दौरान आरोपी ने बदमाश से मुरैना (मध्यप्रदेश) से कम दामों में अवैध हथियार खरीदकर राजस्थान में सप्लाई करना चालू कर दिया. पूछताछ में सामने आया है कि अब तक मध्यप्रदेश से राजस्थान में कई बदमाशों को करीब एक दर्जन हथियार लाकर सप्लाई कर चुका है. आरोपी के खिलाफ 25 जून को बस्सी इलाके से एक युवक का अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें आरोपी फरार चल रहा है.
पढ़ें : 23 साल बाद लौटा वतन, 1998 में गलती से लांघ गया था बॉर्डर
आरोपी मुकेश 5 मार्च को जयपुर के आदर्श नगर थाना इलाके से भी एक मोटरसाइकिल चोरी करके फरार हुआ था. चोरी करने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल के मालिक से मोटरसाइकिल वापस देने के बदले में रुपयों की मांग कर रहा था. इसी तरह आरोपी जयपुर के कई थानों में दर्ज मामलों में फरार चल रहा था.
मुकेश मीणा जेल से बाहर आने के बाद जयपुर शहर में वाहन चोरी की करीब दो दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. इसके साथ ही दौसा जिले में वाहन चोरी की करीब एक दर्जन वारदात करना कबूल किया है. पुलिस के मुताबिक मुकेश कोटा पट्टी वाहन चोरी के बाद वाहन मालिकों से फिरौती लेकर वाहन छोड़ने का आदी है. इस तरह की करीब 3 दर्जन वारदातें करना आरोपी ने स्वीकार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.