ETV Bharat / city

जयपुर कलेक्टर का चार्ज लेने के लिए नेहरा को करना पड़ा डेढ़ घंटे इंतजार, जानें क्यों

जयपुर के नवनियुक्त कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया, लेकिन पदभार ग्रहण करने के लिए उन्हें करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि डॉ. जोगाराम आबकारी कमिश्नर का पदभार लेने गए थे. वहीं, जब वह कलेक्ट्रेट पहुंचे तो उन्होंने नेहरा को चार्ज सौंपा.

Antar Singh Nehra New Collector, New collector of jaipur
अंतर सिंह नेहरा ने लिया जयपुर कलेक्टर का चार्ज
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 7:06 PM IST

जयपुर. जयपुर के नवनियुक्त कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया. लेकिन पदभार ग्रहण करने के लिए नए कलेक्टर को करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा. मीडिया से बात करते हुए नेहरा ने कहा कि मुझे मेरे अनुभव का लाभ मिलेगा, साथ ही कोविड-19 के लिए राज्य सरकार के निर्देशों की पालना कराई जाएगी

अंतर सिंह नेहरा ने लिया जयपुर कलेक्टर का चार्ज

अंतर सिंह नेहरा पदभार ग्रहण करने के लिए 9:30 बजे जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और केबिन में सोफे पर बैठ गए. नेहरा को पूर्व कलेक्टर जोगाराम से चार्ज लेना था, लेकिन डॉ. जोगाराम आबकारी कमिश्नर का पदभार लेने के लिए आबकारी विभाग गए हुए थे. डॉ. जोगाराम को आबकारी विभाग में कमिश्नर बनाया गया है. इसलिए उन्हें आने में देर हो गई और अंतर सिंह नेहरा को चार्ज देने के लिए करीब डेढ़ घंटे का इंतजार करना पड़ा. जिसके बाद डॉ. जोगाराम कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने नेहरा को चार्ज सौंपा.

पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए अंतर सिंह नेहरा ने बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया. नेहरा ने कहा मुझे 30 साल का अनुभव है और इस अनुभव का लाभ मुझे मिलेगा. पूर्व कलेक्टर डॉक्टर जोगाराम से भी संपर्क में रहेंगे और कोई भी परेशानी होगी, तो उनसे मार्गदर्शन भी लेता रहूंगा. उन्होंने कहा कि वे पूरी पारदर्शिता और संवेदनशीलता से काम करेंगे, ताकि जनता को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

पढ़ें- नसबंदी के बाद महिलाओं की मौत मामले में जांच के आदेश, कलेक्टर बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

जिला कलेक्टर नेहरा ने कहा कि जो सिस्टम बना हुआ है उसके अनुसार ही काम किया जाएगा. उन्होंने कहा जेडीए, नगर निगम अच्छे हाथों में है और राजस्व का मुझे बहुत अच्छा अनुभव है. इसलिए जनता को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए काम तत्परता से किए जाएंगे.

कोविड-19 को लेकर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि संक्रमण को रोकने लिए स्वास्थ्य विभाग और राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना की जाएगी. यह गाइडलाइन अनुभवी व्यक्तियों ने बनाई है. उन्होंने कहा कि लोगों को गाइड लाइन की पालना करनी चाहिए हाथ साबुन से धोते रहें, मास्क लगाए, 2 गज की दूरी की पालना करें. अंतर सिंह नेहरा बांसवाड़ा और बूंदी में भी पांच-पांच महीने कलेक्टर के पद पर रह चुके हैं और नेहरा जयपुर के 49वें कलेक्टर हैं.

जगरूप सिंह को भी करना पड़ा था इंतजार...

जिस तरह डॉ. जोगाराम ने अंतर सिंह नेहरा को इंतजार करवाया वैसा ही वाकया 2018 में भी देखने को मिला था. तब 2003 बैच के IAS सिद्धार्थ महाजन ने प्रमोटी आईएएस जगरूप सिंह यादव को भी चार्ज देने से पहले इंतजार करवाया था. सोमवार को भी 2005 के IAD जोगाराम ने प्रमोटी नेहरा को चार्ज देने के लिए डेढ़ घंटे तक इंतजार करवाया.

अंतर सिंह नेहरा जयपुर कलेक्टर बनने से पहले बूंदी और बांसवाड़ा में कलेक्टर रह चुके हैं. मुख्यमंत्री के ज्वाइंट सेक्रेटरी, पीडब्ल्यूडी विभाग में सचिव भी रह चुके हैं. उन्होंने एसडीएम, एडीएम और राजस्व विभाग में भी अपनी सेवाएं दी है.

जयपुर. जयपुर के नवनियुक्त कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया. लेकिन पदभार ग्रहण करने के लिए नए कलेक्टर को करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा. मीडिया से बात करते हुए नेहरा ने कहा कि मुझे मेरे अनुभव का लाभ मिलेगा, साथ ही कोविड-19 के लिए राज्य सरकार के निर्देशों की पालना कराई जाएगी

अंतर सिंह नेहरा ने लिया जयपुर कलेक्टर का चार्ज

अंतर सिंह नेहरा पदभार ग्रहण करने के लिए 9:30 बजे जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और केबिन में सोफे पर बैठ गए. नेहरा को पूर्व कलेक्टर जोगाराम से चार्ज लेना था, लेकिन डॉ. जोगाराम आबकारी कमिश्नर का पदभार लेने के लिए आबकारी विभाग गए हुए थे. डॉ. जोगाराम को आबकारी विभाग में कमिश्नर बनाया गया है. इसलिए उन्हें आने में देर हो गई और अंतर सिंह नेहरा को चार्ज देने के लिए करीब डेढ़ घंटे का इंतजार करना पड़ा. जिसके बाद डॉ. जोगाराम कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने नेहरा को चार्ज सौंपा.

पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए अंतर सिंह नेहरा ने बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया. नेहरा ने कहा मुझे 30 साल का अनुभव है और इस अनुभव का लाभ मुझे मिलेगा. पूर्व कलेक्टर डॉक्टर जोगाराम से भी संपर्क में रहेंगे और कोई भी परेशानी होगी, तो उनसे मार्गदर्शन भी लेता रहूंगा. उन्होंने कहा कि वे पूरी पारदर्शिता और संवेदनशीलता से काम करेंगे, ताकि जनता को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

पढ़ें- नसबंदी के बाद महिलाओं की मौत मामले में जांच के आदेश, कलेक्टर बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

जिला कलेक्टर नेहरा ने कहा कि जो सिस्टम बना हुआ है उसके अनुसार ही काम किया जाएगा. उन्होंने कहा जेडीए, नगर निगम अच्छे हाथों में है और राजस्व का मुझे बहुत अच्छा अनुभव है. इसलिए जनता को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए काम तत्परता से किए जाएंगे.

कोविड-19 को लेकर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि संक्रमण को रोकने लिए स्वास्थ्य विभाग और राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना की जाएगी. यह गाइडलाइन अनुभवी व्यक्तियों ने बनाई है. उन्होंने कहा कि लोगों को गाइड लाइन की पालना करनी चाहिए हाथ साबुन से धोते रहें, मास्क लगाए, 2 गज की दूरी की पालना करें. अंतर सिंह नेहरा बांसवाड़ा और बूंदी में भी पांच-पांच महीने कलेक्टर के पद पर रह चुके हैं और नेहरा जयपुर के 49वें कलेक्टर हैं.

जगरूप सिंह को भी करना पड़ा था इंतजार...

जिस तरह डॉ. जोगाराम ने अंतर सिंह नेहरा को इंतजार करवाया वैसा ही वाकया 2018 में भी देखने को मिला था. तब 2003 बैच के IAS सिद्धार्थ महाजन ने प्रमोटी आईएएस जगरूप सिंह यादव को भी चार्ज देने से पहले इंतजार करवाया था. सोमवार को भी 2005 के IAD जोगाराम ने प्रमोटी नेहरा को चार्ज देने के लिए डेढ़ घंटे तक इंतजार करवाया.

अंतर सिंह नेहरा जयपुर कलेक्टर बनने से पहले बूंदी और बांसवाड़ा में कलेक्टर रह चुके हैं. मुख्यमंत्री के ज्वाइंट सेक्रेटरी, पीडब्ल्यूडी विभाग में सचिव भी रह चुके हैं. उन्होंने एसडीएम, एडीएम और राजस्व विभाग में भी अपनी सेवाएं दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.