जयपुर. भाजपा के अग्रिम मोर्चा के संगठनात्मक विस्तार (Expansion In Rajasthan BJP) का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में भाजपा जयपुर शहर महिला मोर्चा पदाधिकारियों की घोषणा हुई. मोर्चा जयपुर शहर अध्यक्ष अनुराधा माहेश्वरी ने आम सहमति से अपने कार्यकारिणी का ऐलान किया. जयपुर शहर महिला मोर्चा (BJP Mahila Morcha Jaipur) कार्यकारिणी में सात उपाध्यक्ष, दो महामंत्री, सात मंत्री, एक कोषाध्यक्ष सहित कुल 22 पदाधिकारियों की घोषणा की गई.
इन्हे मिली जिम्मेदारी : जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा की स्वीकृति से की गई इस घोषणा के दौरान मोर्चे की प्रदेश उपाध्यक्ष जयश्री गर्ग भी मौजूद रहे. जारी की गई सूची में उपाध्यक्ष के 7 पदों पर पूनम लाडला, रेखा सैन, अनीता यादव, हेमलता पारीक, विमल कंवर, पूनम तिलक, नीलम पारीक को जिम्मेदार दी गई है. इसी तरह अमरावती शर्मा और नवरत्न देवी छिपा को महामंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह अनीता सिसोदिया, रजनी पांडे, प्रेम यादव, अंजना सैन, अलका खंडेलवाल और हेमलता चौहान को शहर मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं कोषाध्यक्ष के 1 पद पर ज्योति तोतला को जिम्मेदारी सौंपी गई है. नीलम खंडेलवाल कार्यालय मंत्री और पल्लवी शर्मा सोशल मीडिया की जिम्मेदारी संभालेगी.