जयपुर. राजस्थान यूथ कांग्रेस कार्यकारिणी का गुरुवार को विस्तार किया गया. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने यूथ कांग्रेस राजस्थान की विस्तारित कार्यकारिणी की घोषणा की.
बताया जा रहा था कि प्रदेश अध्यक्ष बने गणेश घोघरा को इलेक्टेड कार्यकारिणी के साथ काम करने में परेशानी आ रही थी, जिसके चलते उन्होंने राष्ट्रीय युवा कांग्रेस से कुछ नए लोग नॉमिनेटेड करने की अपील की थी. ऐसे में राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पलक वर्मा ने गुरुवार को तीन उपाध्यक्ष, 16 महासचिव, 18 सचिव सहित कुल 75 पदाधिकारियों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया. यूथ कांग्रेस में पहली बार संगठन महासचिव की भी नियुक्ति की गई है और आयुष भारद्वाज को युवक कांग्रेस का संगठन महासचिव बनाया गया है.
वहीं, यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष पद के लिए 3 नए पदाधिकारी नॉमिनेट किए गए हैं, जिनमें अरबाज खान, अरुण व्यास और अशोक कुलारिया शामिल हैं. जबकि, महासचिव पद के लिए 16 नए नामों को नॉमिनेटेड किया गया है, जिनमें आयुष भारद्वाज को संगठन महासचिव बनाया गया है. 16 महासचिवों में देवेंद्र बिस्सा, कपिल मीणा, महीन खान, नितेश यादव, रामदत्त मीणा ,आयुष भारद्वाज, दुष्यंत राजसिंह, गुरविंदर सिंह, कुलदीप पांडे, महिमा चौधरी, मुकेश भार्गव, पूजा वर्मा, प्रेम प्रताप मालवीय, सियाराम गुर्जर, सुखबीर सिंह सिद्धू और विनीत पाल सिंह शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः 22 जिलों में पंचायत उपचुनाव की घोषणाः EVM से सरपंच के तो मतपेटी से होंगे वार्ड पंचों के चुनाव
यूथ कांग्रेस में 18 सचिव भी बनाए गए हैं, जिनमें डॉक्टर अनिरिस, रामनिवास गोदारा ,परमिंदर सिहाग, हर्षिता राठौर, महेंद्र लांबा, नरेंद्र प्रताप, नवीन कच्छावा, प्रदीप गुर्जर, रणवीर सिंह, संजय मेघवाल, संतोष अहीर, शेखर सक्सेना, रोहित मीणा, शिव प्रकाश गुर्जर, सोनू शर्मा, वैभव उपाध्याय, विष्णु खटाना और युवराज वशिष्ठ शामिल हैं.
उधर, सहसचिव के तौर पर अलका डिंडोर, आनंद शर्मा, अरविंद डामोर, आशीष बेरवा, भरत शर्मा, बिलाल पठान, धर्मवीर सिंह, ध्रुविका भील, गोगा देवी नायक, गौरव शर्मा, हितेंद्र सिंह चुंडावत, इंदर राज, जय देव गुर्जर, कमलेश कुमार, कंकू कुमारी, मनराज मीणा, मुकुल खीचड़, नरेंद्र सिंह, पायल जैन, प्रिया जोशी, प्रिया मीणा, पूनम खोयल, रमेश सिंह मेघवाल, रेखा बेरवा, रेखा कुमारी, रेवत कुमार गरासिया, निशा अग्रवाल, रोहित पालीवाल, रोहिताश, सचिन हसीजा, सागर चौधरी, साहिबा हसन, सपना, सुखराम, वंदना फौजदार, वीरेंद्र हुडा और यतीश को शामिल किया गया है.