जयपुर. जमवारामगढ़ में मनरेगा की खुदाई के दौरान चांदी के सिक्के मिले हैं. खुदाई में चांदी के 82 प्राचीन सिक्के बरामद हुए हैं. सिक्कों को देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.
सिक्के मिलने की सूचना जमवारामगढ़ थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही जमवारामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चांदी के सिक्कों को कब्जे में लिया. पुलिस ने पुरातत्व और राजस्व विभाग को मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार समेत राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी चांदी के सिक्के तहसीलदार को सुपुर्द कर दिए. जिस जगह पर चांदी के सिक्के निकले हैं, उस जगह को सील कर दिया गया है. मौके पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही तहसीलदार समेत राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है.
यह भी पढ़ें. Rajasthan Police: नववर्ष में तस्करों पर नकेल कसने की तैयारी, अनुसंधान की गुणवत्ता में भी सुधार करेगी पुलिस
पुरातत्व विभाग की टीम को आने के बाद चांदी सिक्के उन्हें सुपुर्द किए जाएंगे. सिक्कों के बारे में जानकारी और उनकी पहचान पुरातत्व विभाग की टीम ही स्पष्ट कर पाएगी. पुरातन विभाग की टीम के आने का इंतजार किया जा रहा है. पुरातत्व विभाग की टीम सिक्कों की जांच पड़ताल करेगी.
बता दें कि जमवारामगढ़ के गांव खेड़ावास में मनरेगा कार्य में खुदाई कार्य के दौरान महिलाओं को चांदी के सिक्के मिले. खुदाई के दौरान जमीन से चांदी के सिक्के निकलने लगे तो खुदाई करने वाली महिलाएं भी अचंभित रह गई. लोगों के बीच खबर पहुंच गई कि मनरेगा की खुदाई के दौरान जमीन से खजाना निकल रहा है. देखते ही देखते खजाना मिलने की जानकारी पूरे गांव में फैल गई. खुदाई के दौरान निकले खजाने को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी.