जयपुर. राम मंदिर निर्माण के लिए हर वर्ग सामने आ रहा है. जहां एक ओर बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक अपना योगदान दे रहे हैं, तो वहीं अब मंदिर और ट्रस्ट भी मंदिर निर्माण में योगदान के लिए आगे आ रहे हैं. वहीं सिंधी समाज के प्रमुख तीर्थ स्थान अमरापुर संस्थान के अंतर्गत भगत प्रकाश महाराज ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए अपना योगदान दिया है. इसके साथ ही सिंधी समाज के प्रमुख तीर्थ स्थान अमरापुरा संस्थान के संत भगत प्रकाश महाराज के निर्देशन में पूज्य संतों के सानिध्य में राम मंदिर निधि समर्पण अभियान में आहुति दी.
यह भी पढ़ें: गरमाती सियासत के बीच सांसद किरोड़ी का बयान, 'किसी के बिना पार्टी शून्य नहीं होती, लेकिन वसुंधरा जनाधार वाली नेता'
वहीं क्षेत्र प्रचारक निंबाराम की उपस्थिति में समर्पण महायज्ञ में 11 लाख रुपए का चेक सौंपा. इसके साथ ही इस मौके पर संत मनोहरलाल ने अपने उद्धार व्यक्त किए. वहीं इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं और प्रेम प्रकाश आश्रम के अनुयायियों को संदेश भी दिया.
इस मौके पर क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने कहा कि, भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनाने में इसके लिए हर वर्ग आगे आ रहा है. इसमें छोटे से लेकर बड़े और संस्थाओं से लेकर संगठन सभी इसमें आहुति दे रहे है. अब इसमें प्रमुख तीर्थ स्थान अमरापुरा संस्थान के संतो ने भी राम मंदिर निधि समर्पण अभियान में अपना सहयोग दिया है.