ETV Bharat / city

Amit Shah Rajasthan Trip : गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाद अब शाह का प्रस्तावित जयपुर दौरा बना चर्चा का विषय... - rajasthan politics

गहलोत मंत्रिमंडल के पुनर्गठन (Gehlot Cabinet Reshuffle) के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Central Home Minister Amit Shah) का 5 दिसंबर को जयपुर (Jaipur News) आने का कार्यक्रम बन रहा है. शाह यहां राजस्थान भाजपा के जनप्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित कर पार्टी नेताओं को एकजुटता का संदेश भी देंगे.

Amit Shah Rajasthan Trip
अमित शाह का प्रस्तवि जयपुर दौरा
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 9:49 AM IST

Updated : Nov 25, 2021, 9:54 AM IST

जयपुर. राजस्थान दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Central Home Minister Amit Shah) के सम्मेलन में 5000 से अधिक भाजपा के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. खास बात यह है कि 15 दिसंबर को भाजपा जयपुर में गहलोत सरकार के 3 साल के कार्यकाल पूरा होने पर बड़ा विरोध-प्रदर्शन करेगी. ऐसे में अमित शाह का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण हो जाता है.

प्रदेश कार्यसमिति और जनप्रतिनिधि सम्मेलन साथ-साथ : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति संभवता चार और 5 दिसंबर को जयपुर में होगी और 5 दिसंबर को ही पार्टी एक जनप्रतिनिधि सम्मेलन भी करेगी. जिसमें राजस्थान के भाजपा से जुड़े पंचायत समिति सदस्य और पार्षद से लेकर जिला परिषद सदस्य, प्रधान, जिला प्रमुख, नगर पालिका परिषद और नगर निगमों के अध्यक्ष, विधायक, सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाएगा.

पढ़ें : Dotasra In Action: सोनिया-माकन से मुलाकात कर लौटे जयपुर, पंचायत चुनावों को लेकर प्रभारी मंत्रियों के साथ बैठक आज

जैसलमेर और जयपुर दोनों का बन रहा कार्यक्रम : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के कार्यक्रम की फिलहाल आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई. लेकिन बताया जा रहा है कि शाह 4 दिसंबर देर शाम जैसलमेर पहुंचेंगे और वहां 5 दिसंबर को सुबह एक कार्यक्रम में शामिल होकर सीधे जयपुर पहुंचेंगे. जहां वे जन प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करेंगे. प्रदेश भाजपा (Rajasthan BJP) नेतृत्व को इसके संकेत दे दिए गए हैं. संभवता एक-दो दिन में अमित शाह का अधिकारिक जयपुर और जैसलमेर से जुड़ा कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा.

राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अंतिम बार आए थे, जयपुर में ली थी बैठकें : इससे पहले अमित शाह पिछली भाजपा सरकार के समय जयपुर आए थे और संगठन की बैठकें भी ली थी. उस दौरान अमित शाह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और 2 दिन जयपुर में ही रहे थे. तब सत्ता और संगठन से जुड़ी अहम बैठकें ली थी.

जयपुर. राजस्थान दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Central Home Minister Amit Shah) के सम्मेलन में 5000 से अधिक भाजपा के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. खास बात यह है कि 15 दिसंबर को भाजपा जयपुर में गहलोत सरकार के 3 साल के कार्यकाल पूरा होने पर बड़ा विरोध-प्रदर्शन करेगी. ऐसे में अमित शाह का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण हो जाता है.

प्रदेश कार्यसमिति और जनप्रतिनिधि सम्मेलन साथ-साथ : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति संभवता चार और 5 दिसंबर को जयपुर में होगी और 5 दिसंबर को ही पार्टी एक जनप्रतिनिधि सम्मेलन भी करेगी. जिसमें राजस्थान के भाजपा से जुड़े पंचायत समिति सदस्य और पार्षद से लेकर जिला परिषद सदस्य, प्रधान, जिला प्रमुख, नगर पालिका परिषद और नगर निगमों के अध्यक्ष, विधायक, सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाएगा.

पढ़ें : Dotasra In Action: सोनिया-माकन से मुलाकात कर लौटे जयपुर, पंचायत चुनावों को लेकर प्रभारी मंत्रियों के साथ बैठक आज

जैसलमेर और जयपुर दोनों का बन रहा कार्यक्रम : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के कार्यक्रम की फिलहाल आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई. लेकिन बताया जा रहा है कि शाह 4 दिसंबर देर शाम जैसलमेर पहुंचेंगे और वहां 5 दिसंबर को सुबह एक कार्यक्रम में शामिल होकर सीधे जयपुर पहुंचेंगे. जहां वे जन प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करेंगे. प्रदेश भाजपा (Rajasthan BJP) नेतृत्व को इसके संकेत दे दिए गए हैं. संभवता एक-दो दिन में अमित शाह का अधिकारिक जयपुर और जैसलमेर से जुड़ा कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा.

राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अंतिम बार आए थे, जयपुर में ली थी बैठकें : इससे पहले अमित शाह पिछली भाजपा सरकार के समय जयपुर आए थे और संगठन की बैठकें भी ली थी. उस दौरान अमित शाह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और 2 दिन जयपुर में ही रहे थे. तब सत्ता और संगठन से जुड़ी अहम बैठकें ली थी.

Last Updated : Nov 25, 2021, 9:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.