जयपुर. अखिल राजस्थान मंदिर पुजारी महासंघ ने ऊर्जा मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला को बिजली माफ करने का ज्ञापन सौंपा है. जिसमें महासंघ के प्रतिनिधि के रुप में हाथोज धाम के स्वामी बालमुकुंद आचार्य महाराज ने मंदिर, मठ और आश्रम के कोरोना काल के समय के 6 महीने का बिजली बिल माफ करने की मांग रखी है.
वहीं, स्वामी बालमुकुंद आचार्य महाराज ने बताया कि, कोरोना संकटकाल के लॉकडाउन में छोटे मंदिर, मठ और आश्रम बंद रहे. जिसके चलते न ही मंदिर में पुजारी थे और न ही भक्तों का प्रवेश हुआ. ऐसे में ट्रस्ट और मंदिर की व्यवस्थाएं जो भक्तों के आने-जाने से चलती थी वो खर्च बंद हो रहीं. जिसके चलते बढ़कर आए बिजली के बिल उन पर भारी पड़ रहे हैं. जिसको लेकर ऊर्जा मंत्री से मुलाकात कर मांग पत्र दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः अलवर: पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने किया प्रदर्शन
उन्होंने बताया कि, इस ज्ञापन में सम्पूर्ण मंदिरों और आश्रमों के सेवादारों की ओर से 6 महीने के बिजली बिल माफ करने की अपील की गई. जिस पर ऊर्जा मंत्री डॉ. बुलाकी दास कल्ला ने आश्वासन देकर कहा है कि, इस बाबत वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से विचार विमर्श कर उन्हें समस्याओं से अवगत कराएंगे और उनकी इस मांग को पुरजोर तरीके से सीएम के सामने रखेंगे.