जयपुर. वायु प्रदूषण आज के दौर की सबसे बड़ी परेशानी कही जा सकती है. राजधानी जयपुर में कई बार प्रदूषण का लेवल खतरनाक स्तर तक पहुंच जाता है. राजधानी में नवंबर 2020 में वायु प्रदूषण का स्तर इतना खतरनाक हो गया था कि यह रेड जोन में आ गया था. देखिये यह खास रिपोर्ट...
सर्दियों के मौसम में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगता है. बीते वर्ष के आखिर में सर्दियों के मौसम में प्रदेश में प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंचा. सर्दियों में कोहरा छाने, अलाव जलाने, वाहनों के धुआं और फैक्ट्रियों की चिमनी से निकलने वाली धुआं के कारण वायु घनी हो जाती है और प्रदूषण का स्तर गैस चैंबर की तरह बन जाता है. अस्थमा और श्वसन रोगियों के लिए यह जानलेवा भी साबित हो सकता है, साथ ही ऐसी हवा में लगातार सांस लेना इन रोगियों की संख्या में भी इजाफा करता है.
जयपुर शहर में इंडस्ट्रियल एरिया में चल रही सैंकड़ों फैक्ट्रियां भी लगातार धुआं उगलती हैं और सर्दियों में शहर की हवा में जहर घोलती हैं. ऐसे में शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स सर्दी के मौसम में 250 से 300 तक जा पहुंचता है. इस बार की सर्दियों में अस्थमा और सांस के रोगियों में इजाफा हुआ है.
पढ़ें- प्रतिभाओं को अवसर देने से ही समाज का सर्वांगीण विकास होता है: राज्यपाल कलराज मिश्र
11 नवंबर 2020 को जयपुर सहित प्रदेश के 4 शहर रेड जोन की श्रेणी में पहुंच गए थे. जहां प्रदूषण का स्तर 300 के ऊपर चला गया था. जयपुर शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स तो 310 तक था. बाद में उत्तरी हवाओं के असर से यह गिरकर 200 के नीचे तक आया.
सवाई मानसिंह अस्पताल में श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ अजीत सिंह का कहना है कि गर्मी और बरसात में मौसम में वायु का घनत्व काफी हद तक कम हो जाता है. इससे वायु प्रदूषण नियंत्रण में रहता है. जबकि सर्दियों में उद्योगों से निकलने वाले धुआं और वाहनों के धूम्र कण वायु की नमी के कारण धरती की सतह के पास उड़ते हैं. इससे प्रदूषण में बढ़ातरी होती है.
डॉ सिंह ने बताया कि प्रदूषण के बढ़ने के साथ ही अस्थमा, एलर्जी और सांस के रोगियों को परेशानी होने लगती है. ऐसे रोगियों की संख्या भी बढ़ती है. हवा में कार्बन डाई ऑक्साइड, कार्बन डाई मोनोऑक्साइड जैसे जहरीली गैसों की अधिकता होने लगती है.
पढ़ें- कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया 'जीवनसाथी बना सारथी' का पोस्टर लॉन्च
डॉ अजीत सिंह का कहना है कोविड-19 के कारण आमजन पिछले साल से एक प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं. मास्क लगाते हैं, मुंह और हाथ साफ रखते हैं, हाथ धोते हैं. चीजें धोकर खाते हैं, सोशल डिस्टेंस का पालन करते हैं. अगर इसे आदत बना लिया जाए तो वायु प्रदूषण से लड़ा भी जा सकता है और बचा भी जा सकता है.
राजस्थान में शहरों का AQI
AQI से वातावरण की पहचान
कुल मिलाकर जयपुर शहर में सर्दियों के दौरान बढ़ने वाले प्रदूषण से बचने का यह तरीका कारगर साबित हो सकता है. जिन लोगों को सर्दियों के दौरान सांस संबंधी रोग होते हैं अगर वे कोरोना प्रोटोकॉल को अपना लें तो सर्दियों में प्रदूषण के अटैक से बच सकते हैं.