जयपुर. कोरोना संक्रमण को लकेर लॉकडाउन के बीच सभी लोकल और इंटरनेशनल फ्लाईट सेवाएं बंद है. लेकिन जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई चार्टर प्लेन और एयर एंबुलेंस की आवाजाही जारी है. जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को भी एक एयर एंबुलेंस को भी विशेष अनुमति दी गई.
बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर एक एयर एंबुलेंस का हैदराबाद से आया और दिल्ली के लिए रवाना हो गया. यह एयर एंबुलेंस दोपहर 1:40 बजे हैदराबाद से जयपुर पहुंचा. इसमें में 3 लोग भी जयपुर पहुंचे. वहीं वापसी में यह एंबुलेंस जयपुर से 2 लोगों को लेकर दिल्ली भी रवाना हो गया. एयर एंबुलेंस ने जयपुर से दोपहर 2:00 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरा.
ये पढ़ें: वियाना से आया चार्टर प्लेन इस महिला को लेकर स्विट्जरलैंड के लिए हुआ रवाना
बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार एयर एंबुलेंस सहित विशेष विमानों को परमिशन भी दी जा रही है. यहां गुरुवार को भी वयाना से आया अंतरराष्ट्रीय चार्टर प्लेन एक महिला को लेकर स्विट्जरलैंड के रवाना हुआ. वहीं असम के गुवाहाटी से भी एक चार्टर प्लेन जयपुर उतरा था, जिससे प्रशासनिक सेवा के लोग जयपुर आए और एयरपोर्ट से कोटा के लिए रवाना हुए. इससे पहले भी जयपुर एयरपोर्ट पर कई बार एयर एंबुलेंस सहित विशेष विमानों को परमिशन भी दी गई है.