जयपुर. कोरोना वायरस का संक्रमण देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है. लॉकडाउन में कई लोग अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. लेकिन लॉकडाउन के बीच गुरुवार को एक इंटरनेशनल चार्टर विमान जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा. विमान ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना से जयपुर पहुंचा. विमान महिला व्यवसायी उर्सुला जोशी को लेकर थोड़ी ही देर में स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख के लिए रवाना हो गया.
दरअसल, उर्सुला जोशी अपने व्यवसाय के काम से जयपुर आई हुई थीं. वे यहां लॉकडाउन में फंस गई थी. उर्सुला स्विट्जरलैंड में रहती हैं. उन्हें अपने घर लौटना था. इसके लिए उनकी ओर से सरकार से संपर्क साधा गया. इस पर निदेशक नागरिक उड्डयन डीजीसीए ने इजाजत दे दी. इजाजत मिलने पर वियना से स्पेशल चार्टर विमान अरेंज किया गया जो उर्सुला को लेकर रवाना हो गया.
पढ़ेंः अजमेर: बीजेपी विधायक अनिता भदेल ने जिले को RED ZONE में मिलाने को लेकर कलेक्टर पर लगाया आरोप
गुवाहाटी से भी आया एक चार्टर प्लेन
बता दें कि इससे पहले दोपहर में भी गुवाहाटी से एक चार्टर विमान भी जयपुर पहुंचा. इसमें असम के एक आईपीएस सहित 10 पुलिस अधिकारी विमान से आए हैं. ये लोग यहां से सड़क मार्ग से कोटा रवाना हो गए. ये लोग कोटा में फंसे असम के कोचिंग छात्रों को लेकर सड़क मार्ग से असम रवाना होंगे.