जयपुर. नगर निगम के सभी 150 वार्डों की लॉटरी बुधवार को निकाल गई. लॉटरी निकालने के बाद दोनों ही पार्टियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. लॉटरी निकलने के बाद भाजपा शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने दावा किया कि भाजपा सभी 150 वार्डों में जीत दर्ज करेगी और बोर्ड बनाएगी.
जयपुर कलेक्ट्रेट में आए भाजपा शहर अध्यक्ष मोहन लाल गुप्ता ने कहा कि भाजपा नगर निगम में बोर्ड बनाने जा रही है. वह एक बहुत बड़ी जीत की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि वे जनता के बीच कांग्रेस के भ्रष्टाचार और अनैतिक कामों को लेकर जाएंगे. जिस तरह से कांग्रेस ने अनैतिक तरीके से भाजपा के बोर्ड को तोड़ा. वह लोकतंत्र, नगर निगम और स्थानीय संस्थाओं के लिए ठीक नहीं है.
पढ़ें: महिला का फिल्मी अंदाज में मर्डर, गवाही देने से रोका
भाजपा शहर अध्यक्ष मोहन लाल गुप्ता ने कहा कि हमारे पार्टी के बोर्डों ने बहुत अच्छे काम किए हैं और जयपुर को सफाई की दृष्टि से ऊंचे स्थान पर लेकर गए हैं. इस आधार पर हम जनता के बीच जाकर जनता से वोट मांगेंगे.