ETV Bharat / city

युवाओं के Free Vaccination के लिए अपने वेतन का हिस्सा देंगे राजस्थान के IAS और RAS अधिकारी - free vaccination of youth

प्रदेश में 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों के निशुल्क टीकाकरण के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से की गई आर्थिक सहयोग की अपील पर आईएएस एवं आरएएस अधिकारियों ने पहल करते हुए राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष-कोविड टीकाकरण खाते में अंशदान देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री को आईएएस एसोसिएशन की ओर से मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने तीन दिन और आरएएस एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष शाहीन अली खान ने दो दिन का वेतन देने के निर्णय से अवगत कराया.

टीकाकरण में आरएएस आए आगे  आईएएस और आरएएस देंगे वेतन  राजस्थान सरकार  गहलोत सरकार  टीकाकरण  जयपुर की ताजा खबर  Latest news of jaipur  Vaccination  Gehlot Government  IAS and RAS will give salary
युवाओं का टीकाकरण
author img

By

Published : May 6, 2021, 2:30 AM IST

Updated : May 6, 2021, 7:00 AM IST

जयपुर. 18 से 44 साल तक के युवा वर्ग के लिए सरकार की ओर से जारी निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन के लिए आईएएस और आरएएस एसोसिएशन सरकार के सहयोग के लिए आगे आई है. आईएएस एसोसिएशन की ओर से तीन दिन, जबकि आरएएस असोसिएशन की ओर से दो दिन का वेतन देने की सहमति जताई गई है.

दरअसल, राज्य सरकार ने इसके लिए भामाशाह और कार्मिक समेत अन्य से सहयोग की अपील करते हुए एक खास एकाउंट भी बनाया है. इसमें प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग वैक्सीनेशन के लिए होगा. सीएम गहलोत ने एक दिन पहले ही प्रदेश में 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क वैक्सीनेशन की घोषणा के क्रम में दानदाताओं, भामाशाहों, समाज सेवियों, जनप्रतिनिधियों और कार्मिकों एवं समाज के सभी वर्गों से आर्थिक सहयोग के लिए अपील की थी.

यह भी पढ़ें: प्रदेश में 59 स्थानों पर Oxygen Plant लगाए जाने की स्वीकृति, EOI जारी

सीएम गहलोत ने वैक्सीनेशन के लिए डेडिकेटेड बैंक खाता (राज सीएमआरएफ कोविड वैक्सीनेशन एकाउंट) खोलने की स्वीकृति दी है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जयुपर सचिवालय शाखा में खोला गया है, जिसकी खाता संख्या 40166914665 और आईएफएससी कोड एसबीआईएन 0031031 है.

बता दें, सहयोगकर्ता इस विवरण के साथ नकद, चेक और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से इस खाते में सहयोग राशि हस्तान्तरित कर सकते हैं. इस खाते में प्राप्त दान राशि का प्रयोग केवल युवा वर्ग के निशुल्क टीकाकरण के लिए किया जाएगा.

जयपुर. 18 से 44 साल तक के युवा वर्ग के लिए सरकार की ओर से जारी निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन के लिए आईएएस और आरएएस एसोसिएशन सरकार के सहयोग के लिए आगे आई है. आईएएस एसोसिएशन की ओर से तीन दिन, जबकि आरएएस असोसिएशन की ओर से दो दिन का वेतन देने की सहमति जताई गई है.

दरअसल, राज्य सरकार ने इसके लिए भामाशाह और कार्मिक समेत अन्य से सहयोग की अपील करते हुए एक खास एकाउंट भी बनाया है. इसमें प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग वैक्सीनेशन के लिए होगा. सीएम गहलोत ने एक दिन पहले ही प्रदेश में 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क वैक्सीनेशन की घोषणा के क्रम में दानदाताओं, भामाशाहों, समाज सेवियों, जनप्रतिनिधियों और कार्मिकों एवं समाज के सभी वर्गों से आर्थिक सहयोग के लिए अपील की थी.

यह भी पढ़ें: प्रदेश में 59 स्थानों पर Oxygen Plant लगाए जाने की स्वीकृति, EOI जारी

सीएम गहलोत ने वैक्सीनेशन के लिए डेडिकेटेड बैंक खाता (राज सीएमआरएफ कोविड वैक्सीनेशन एकाउंट) खोलने की स्वीकृति दी है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जयुपर सचिवालय शाखा में खोला गया है, जिसकी खाता संख्या 40166914665 और आईएफएससी कोड एसबीआईएन 0031031 है.

बता दें, सहयोगकर्ता इस विवरण के साथ नकद, चेक और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से इस खाते में सहयोग राशि हस्तान्तरित कर सकते हैं. इस खाते में प्राप्त दान राशि का प्रयोग केवल युवा वर्ग के निशुल्क टीकाकरण के लिए किया जाएगा.

Last Updated : May 6, 2021, 7:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.