जयपुर. 18 से 44 साल तक के युवा वर्ग के लिए सरकार की ओर से जारी निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन के लिए आईएएस और आरएएस एसोसिएशन सरकार के सहयोग के लिए आगे आई है. आईएएस एसोसिएशन की ओर से तीन दिन, जबकि आरएएस असोसिएशन की ओर से दो दिन का वेतन देने की सहमति जताई गई है.
दरअसल, राज्य सरकार ने इसके लिए भामाशाह और कार्मिक समेत अन्य से सहयोग की अपील करते हुए एक खास एकाउंट भी बनाया है. इसमें प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग वैक्सीनेशन के लिए होगा. सीएम गहलोत ने एक दिन पहले ही प्रदेश में 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क वैक्सीनेशन की घोषणा के क्रम में दानदाताओं, भामाशाहों, समाज सेवियों, जनप्रतिनिधियों और कार्मिकों एवं समाज के सभी वर्गों से आर्थिक सहयोग के लिए अपील की थी.
यह भी पढ़ें: प्रदेश में 59 स्थानों पर Oxygen Plant लगाए जाने की स्वीकृति, EOI जारी
सीएम गहलोत ने वैक्सीनेशन के लिए डेडिकेटेड बैंक खाता (राज सीएमआरएफ कोविड वैक्सीनेशन एकाउंट) खोलने की स्वीकृति दी है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जयुपर सचिवालय शाखा में खोला गया है, जिसकी खाता संख्या 40166914665 और आईएफएससी कोड एसबीआईएन 0031031 है.
बता दें, सहयोगकर्ता इस विवरण के साथ नकद, चेक और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से इस खाते में सहयोग राशि हस्तान्तरित कर सकते हैं. इस खाते में प्राप्त दान राशि का प्रयोग केवल युवा वर्ग के निशुल्क टीकाकरण के लिए किया जाएगा.