जयपुर. जयपुर जिला रसद विभाग ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. विभाग ने सांगानेर एयरपोर्ट के पास एक युवक को अवैध गैस रिफलिंग करते पकड़ा गया (Action against illegal gas refilling in Jaipur) है. इससे 49 गैस सिलेंडर जब्त किए गए हैं.
अवैध रिफलिंग की शिकायत पर जिला रसद विभाग जयपुर के निर्देश पर सांगानेर में एक युवक को अवैध रिफलिंग करते पकड़ा गया है. एयरपोर्ट रोड पर फ्लाई ओवर के पास रिफलिंग की जा रही थी. मौके से 49 सिलेंडर, तीन कांटे, 4 मोटर, 7 पीतल की बांसुरी भी बरामद की गई है. युवक ने मौके पर टीम के साथ की बदसलूकी भी की. इसके बाद टीम ने पुलिस को भी बुलाया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिला रसद अधिकारी कुंतल विश्नोई ने बताया कि युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और मामले की पूरी रिपोर्ट कलेक्टर को भेजी जाएगी.
पढ़ें: DST टीम की अवैध गैस रिफलिंग के खिलाफ कार्रवाई, 29 सिलेंडर, 2 मोटर और 1 वैन जब्त
प्रवर्तन अधिकारी गौरव मीणा, अशोक कुमार योगी एवं अतुल ने संयुक्त रूप से घरेलू गैस की वाहनों में अवैध रिफलिंग के खिलाफ यह कार्रवाई की है. विभाग के अनुसार बीकानेर के डूंगरगढ़ का निवासी श्याम सुंदर अवैध गैस रिफलिंग का काम कर रहा था. श्याम सुंदर के पास रिफलिंग का कोई भी वैध दस्तावेज नहीं था. कुंतल विश्नोई ने कहा कि अवैध गैस रिफलिंगके खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. लोगों की जान के साथ इस तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.