जयपुर. राजधानी की करधनी थाना पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई. 10 मार्च को करधनी इलाके में बदमाशों ने एक परिवार पर हमला किया था. हमले में महिला समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. पीड़ित परिवार की ओर से करधनी थाने में मारपीट और महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया गया था, लेकिन अभी तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई.
10 मार्च को परिवार पर हुए हमले में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक महिला के साथ छेड़छाड़ की बात को लेकर विवाद हुआ था. जहां पर हमलावरों ने परिवार के लोगों पर ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया. वहीं पीड़ित लोगो के मुताबिक आरोपियों ने लोहे के सरिए से परिवार पर ताबड़तोड़ वार किया. जिसमें पुलिस ने अभी तक कोई गंभीरता नहीं दिखाई. थाने में मारपीट का मामला दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हो पाई.
पढ़ें- चूरू: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को कुचला, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
वहीं, पीड़ित लोगों का आरोप है कि बदमाश बेखौफ होकर खुलेआम घूम रहे हैं, और पीड़ित परिवार को बार-बार धमकी भी दे रहे हैं, लेकिन पुलिस बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही. पीड़ित परिवार ने पुलिस के आला अधिकारियों से भी गुहार लगाई है, हालांकि इस पूरे मामले को लेकर पुलिस के अधिकारी भी मीडिया के सामने बोलने को तैयार नहीं है. जब अधिकारियों से मामले में बातचीत करने का प्रयास किया गया तो अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.
इससे पहले भी करधनी थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे थे. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर करधनी थाना पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने 60 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला पर हाथ उठाया था, जिसमें महिला का दांत भी टूट गया था.