चूरू. जिला मुख्यालय की जयपुर रोड पर स्तिथ आरओबी पर शनिवार की देर शाम एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया. तेज रफ्तार कार ने कहर बरपाते हुए बाइक को इतनी जबरदस्त टक्कर मारी की हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए.
वहीं, हादसे में गम्भीर घायल युवक को सड़क से गुजर रहे लोगों ने निजी वाहन की सहायता से जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार कर गम्भीर हालत में उसे हाई सेंटर के लिए रेफर कर दिया. वही हादसे के बाद आरोपी कार चालक कार को मौके पर ही छोड़ फरार हो गया.
पढ़ेंः चूरू: रतनगढ़ पंचायत समिति के 12 ग्राम पंचायतों में कल होगा मतदान
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने हादसा हुए दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लिया और कार चालक की तलाश शुरू की. वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किए गए युवक ने जयपुर पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया. मृतक युवक गांव खुडेरा बड़ा का ब्रजमोहन बताया जा रहा है. जो शहर की एक गोल्ड लॉन फाइनेंस कम्पनी में कार्यरत था. पुलिस शव का रविवार को पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द करेगी.