जयपुर. शहर में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रान्त कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न हुई. जिसमें ABVP के राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री प्रफुल्लाकान्त, छत्रीय संगठन मंत्री अजय ठाकुर और प्रान्त संगठन मंत्री अर्जुन तिवारी उपस्थित रहे. बैठक में समसामयिक मुद्दों जिनमें कोरोना महामारी के कारण छात्र-जीवन में बदलाव, कोरोना से लड़ने में ABVP का योगदान, राष्ट्रीय शिक्षा नीति और अंतिम वर्ष के छात्रों और प्रतियोगी परीक्षाओं पर चर्चा हुई.
ABVP के प्रदेश मंत्री होशियार सिंह मीणा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कोरोना काल में छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री, राज्यपाल और शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा और हेल्पलाइन नंबर जारी कर आज भी हजारों छात्रों की सहायता कर रही है. एबीवीपी ने नीट-जेईई की परीक्षा देने में छात्रों के समक्ष आवागमन और परीक्षा स्थल के आसपास ठहरने की समस्याओं को ध्यान में रखकर पूरे देश में हेल्पलाइन नंबर जारी किए और उनकी समस्या का समाधान करने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी क्रम में राजस्थान विश्वविद्यालय, शेखावाटी विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए भी ABVP ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए.
इस मौके पर ABVP ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए ऑनलाइन माध्यम से होने वाली सदस्यता के लिए पोस्टर लॉन्च करते हुए सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया. बता दे कि पूर्व के सभी मानकों को तोड़ते हुए 2019-20 में 1 लाख 34 हजार 255 सदस्यता की जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. जिसके बारे में बताते हुए प्रदेश मंत्री होशियार मीना ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी.