ETV Bharat / city

महिलाओं के साथ छेड़खानी कर रहे युवक को टोकना पड़ा भारी, आरोपी ने देशी कट्टे से की फायरिंग - करौली में महिला से छेड़छाड़

करौली के सपोटरा इलाके में महिलाओं के साथ छेड़खानी कर रहे युवक को टोकने पर आरोपी ने ग्रामीणों सहित एक सेवानिवृत्त एएसआई पर देशी कट्टे से फायर कर दिया. जिससे एक ग्रामीण घायल हो गया. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.

firing on ASI, woman molested in Karauli
महिलाओं के साथ छेड़खानी कर रहे युवक को टोकना पड़ा भारी
author img

By

Published : May 12, 2020, 7:31 PM IST

करौली. जिले के सपोटरा इलाके में ग्रामीणों और एक सेवानिवृत्त एएसआई को महिलाओं के साथ छेड़खानी करने के दौरान युवक को टोकना भारी पड़ गया. युवक ने देशी कट्टे से फायरिंग कर दी. फायरिंग से सेवानिवृत्त एएसआई बाल-बाल बच गया. वहीं पास खड़ा ग्रामीण घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी का पीछा किया, लेकिन तब तक आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया है. जो आरोपी को पकड़ने के लिए विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही है.

महिलाओं के साथ छेड़खानी कर रहे युवक को टोकना पड़ा भारी

सपोटरा थानाधिकारी हरजी लाल यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत इनायती निवासी सेवानिवृत्त एएसआई मनोहर पाल ने मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि पीलोदापुरा इनायती गांव निवासी मदनमोहन तेज गति के साथ बाइक से घूम रहा था. साथ ही वह बदतमीजी करते हुए महिलाओं को छेड़ रहा था. इस पर गांव के लोगों ने उसे टोका तो वह झगड़ा करने लगा.

पढ़ें- अजमेर: दरगाह अंजुमन शेखजादगान कमिटी में 70 लाख का गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जिसके बाद आरोपी ने जान से मारने के लिए देसी कट्टे से फायर कर दिया. जिस की गोली जमीन पर पड़े हुए पत्थर से जाकर लगी और पत्थर से टकराकर कट्टे से निकले छर्रे पास खड़े ग्रामीण रविंद्रपाल के पैर में लगे. गांव के लोगों ने आरोपी को पकड़ने के लिए पीछा किया. लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.

पढ़ें- खान घूस कांड मामले में 5 आरोपियों को मिली जमानत

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस रात भर आरोपी को खोजती रही. लेकिन आरोपी फरार हो गया. थानाधिकारी ने बताया कि पीड़ित की प्राथमिकी पर सुनवाई करते हुए तुरंत प्रभाव से मामला दर्ज कर पुलिस टीम गठित कर दी है. आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश जा रही है. फिलहाल आरोपी पकड़ से बाहर है.

करौली. जिले के सपोटरा इलाके में ग्रामीणों और एक सेवानिवृत्त एएसआई को महिलाओं के साथ छेड़खानी करने के दौरान युवक को टोकना भारी पड़ गया. युवक ने देशी कट्टे से फायरिंग कर दी. फायरिंग से सेवानिवृत्त एएसआई बाल-बाल बच गया. वहीं पास खड़ा ग्रामीण घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी का पीछा किया, लेकिन तब तक आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया है. जो आरोपी को पकड़ने के लिए विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही है.

महिलाओं के साथ छेड़खानी कर रहे युवक को टोकना पड़ा भारी

सपोटरा थानाधिकारी हरजी लाल यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत इनायती निवासी सेवानिवृत्त एएसआई मनोहर पाल ने मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि पीलोदापुरा इनायती गांव निवासी मदनमोहन तेज गति के साथ बाइक से घूम रहा था. साथ ही वह बदतमीजी करते हुए महिलाओं को छेड़ रहा था. इस पर गांव के लोगों ने उसे टोका तो वह झगड़ा करने लगा.

पढ़ें- अजमेर: दरगाह अंजुमन शेखजादगान कमिटी में 70 लाख का गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जिसके बाद आरोपी ने जान से मारने के लिए देसी कट्टे से फायर कर दिया. जिस की गोली जमीन पर पड़े हुए पत्थर से जाकर लगी और पत्थर से टकराकर कट्टे से निकले छर्रे पास खड़े ग्रामीण रविंद्रपाल के पैर में लगे. गांव के लोगों ने आरोपी को पकड़ने के लिए पीछा किया. लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.

पढ़ें- खान घूस कांड मामले में 5 आरोपियों को मिली जमानत

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस रात भर आरोपी को खोजती रही. लेकिन आरोपी फरार हो गया. थानाधिकारी ने बताया कि पीड़ित की प्राथमिकी पर सुनवाई करते हुए तुरंत प्रभाव से मामला दर्ज कर पुलिस टीम गठित कर दी है. आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश जा रही है. फिलहाल आरोपी पकड़ से बाहर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.