जयपुर. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में जैसलमेर के पोकरण से गिरफ्तार किए गए सेना के जवान विचित्र बहरा से लगातार पूछताछ जारी है. विचित्र को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया गया है. वहीं, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के प्रकरण में सेना के एक अन्य जवान को राजस्थान इंटेलिजेंस की ओर से गवाह बनाया गया है, जिससे इंटेलिजेंस मुख्यालय में पूछताछ जारी है.
हनी ट्रैप मामले में गिरफ्तार किए गए सेना के जवान विचित्र बहरा से पूछताछ की जा रही है, तो वहीं इस पूरे प्रकरण में सेना के एक अन्य जवान रवि वर्मा को इंटेलीजेंस ने गवाह बनाया है. दरअसल, रवि वर्मा को विचित्र ने हनी ट्रैप में फंसाने वाली युवती के नंबर दिए थे और उस युवती ने रवि वर्मा को भी हनी ट्रैप में फंसा कर उससे गोपनीय सूचनाएं मांगने का प्रयास किया.
पढ़ें- जासूसी के मामले में गिरफ्तार किया गया सेना का जवान, पूछताछ में कर रहा कई चौंकाने वाले खुलासे
हालांकि, रवि वर्मा ने युवती को गोपनीय सूचनाएं देने से साफ इनकार कर दिया और इसके साथ ही विचित्र को भी उस युवती से चैट ना करने और दूर रहने की सलाह दी. पूछताछ में हुए इस पूरे खुलासे के बाद अब रवि वर्मा को इंटेलिजेंस ने अपना गवाह बनाया है. फिलहाल, इस पूरे प्रकरण में इंटेलिजेंस की जांच जारी है.