जयपुर. राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके में अपने भतीजे के साथ हार्डवेयर की दुकान पर समान लेने आए एक व्यक्ति पर 40 किलो वजनी कार्टन गिरने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में मृतक के भतीजे अजय जाटव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया गया है कि 30 अक्टूबर को वह अपने चाचा सतीश और एक अन्य व्यक्ति के साथ हार्डवेयर का सामान लेने लोहा मंडी रोड स्थित मोतीलाल घोड़ेला की दुकान पर गया था. जहां पर अजय और सतीश हार्डवेयर का सामान ले रहे थे. इसी दौरान दुकान में काम करने वाले एक कर्मचारी ने लापरवाही बरतते हुए दुकान के पहले तल से एक 40 किलो वजनी कार्टन नीचे फेंक दिया.
पढ़ें: गैंग का खुलासाः नकली सोने की ईंट को असली बता ठग लिए 1 करोड़ रुपए...5 गिरफ्तार
यह कार्टन सीधे सतीश के ऊपर गिरा और वह इसके नीचे दब गया. इस दौरान सतीश के सिर पर गंभीर चोट आई और उसे तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरोप है कि कर्मचारी की लापरवाही के चलते सतीश की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक के भतीजे अजय ने मोतीलाल घोड़ेला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.