ETV Bharat / city

COVID-19 : प्रदेश में 961 रिकॉर्ड मामले आए सामने, 6 की मौत, कुल आंकड़ा 32 हजार 334 पहुंचा - cases of corona

राजस्थान में बुधवार को रिकॉर्ड 961 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. कोरोना के चलते 6 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 583 पहुंच गई है. बुधवार को सबसे अधिक 212 केस जोधपुर से सामने आए.

jaipur news , corona case in jaipur , corona case in rajasthan,  new corona positive in rajasthan
राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 961 मामले आए सामने
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 10:14 PM IST

Updated : Jul 23, 2020, 7:48 AM IST

जयपुर. जुलाई में हर दिन कोरोना नया रिकॉर्ड बना रहा है. महज पिछले 5 दिन में 4 हजार 545 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. वहीं जोधपुर और अलवर में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चुका है. राजस्थान में जोधपुर कोविड-19 केस के मामले में पहले पायदान पर पहुंच चुका है. यही वजह है कि बुधवार को प्रदेश में कोरोना ने अनचाहा नया रिकॉर्ड बनाया है. बुधवार सुबह की रिपोर्ट में जहां 226 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे. रात 8.30 बजे तक ये आंकड़ा उच्चतम स्तर 961 तक पहुंच गया. सुबह की रिपोर्ट में कोरोना से 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी जो शाम तक बढ़कर 6 पहुंच गई.

jaipur news , corona case in jaipur , corona case in rajasthan,  new corona positive in rajasthan
सबसे ज्यादा मामले जोधपुर में आए सामने

पढ़ें: टोंक में बढ़ते कोरोना मरीजों को लेकर प्रशासन अलर्ट

बुधवार को सबसे अधिक 212 केस जोधपुर जिले में दर्ज हुए हैं, तो इसके बाद अलवर में 180 नए केस सामने आए. साथ ही राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो अजमेर में 48, बांसवाड़ा से 2, बारां से 1, बाड़मेर से 36, भरतपुर से 38, भीलवाड़ा से 8 , बीकानेर से 59, बूंदी से 2, चितौड़गढ़ से 1, चूरू से 8, दौसा से 8 , धौलपुर से 32 , डूंगरपुर से 2, गंगानगर से 3, हनुमानगढ़ से 10, जयपुर से 85, जैसलमेर से 13, जालोर से 37, झालावाड़ से 14, झुंझुनू से 8, करौली से 6, कोटा से 21, नागौर से 23, पाली से 39, राजसमंद से 7, सीकर से 11, सिरोही से 14 और उदयपुर से 34 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

jaipur news , corona case in jaipur , corona case in rajasthan,  new corona positive in rajasthan
961 मामले आए सामने

राज्य चिकित्सा विभाग की रात 8.30 बजे की रिपोर्ट में बुधवार को पिछले 24 घंटों में अलवर और बूंदी में 3-3 कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा है. जिसके चलते मौत का आंकड़ा 583 पहुंच चुका है. इसके अलावा राजस्थान में कुल 12 लाख 98 हजार 218 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 32 हजार 334 पहुंच चुकी है. वहीं कुल पॉजिटिव में से 12 लाख 59 हजार 602 सैंपल नेगिटिव आए हैं और 6 हजार 282 केस अंडर प्रोसेस है. ऐसे में अब प्रदेश में कुल 8 हजार 387 केस ही एक्टिव है.

जयपुर. जुलाई में हर दिन कोरोना नया रिकॉर्ड बना रहा है. महज पिछले 5 दिन में 4 हजार 545 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. वहीं जोधपुर और अलवर में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चुका है. राजस्थान में जोधपुर कोविड-19 केस के मामले में पहले पायदान पर पहुंच चुका है. यही वजह है कि बुधवार को प्रदेश में कोरोना ने अनचाहा नया रिकॉर्ड बनाया है. बुधवार सुबह की रिपोर्ट में जहां 226 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे. रात 8.30 बजे तक ये आंकड़ा उच्चतम स्तर 961 तक पहुंच गया. सुबह की रिपोर्ट में कोरोना से 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी जो शाम तक बढ़कर 6 पहुंच गई.

jaipur news , corona case in jaipur , corona case in rajasthan,  new corona positive in rajasthan
सबसे ज्यादा मामले जोधपुर में आए सामने

पढ़ें: टोंक में बढ़ते कोरोना मरीजों को लेकर प्रशासन अलर्ट

बुधवार को सबसे अधिक 212 केस जोधपुर जिले में दर्ज हुए हैं, तो इसके बाद अलवर में 180 नए केस सामने आए. साथ ही राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो अजमेर में 48, बांसवाड़ा से 2, बारां से 1, बाड़मेर से 36, भरतपुर से 38, भीलवाड़ा से 8 , बीकानेर से 59, बूंदी से 2, चितौड़गढ़ से 1, चूरू से 8, दौसा से 8 , धौलपुर से 32 , डूंगरपुर से 2, गंगानगर से 3, हनुमानगढ़ से 10, जयपुर से 85, जैसलमेर से 13, जालोर से 37, झालावाड़ से 14, झुंझुनू से 8, करौली से 6, कोटा से 21, नागौर से 23, पाली से 39, राजसमंद से 7, सीकर से 11, सिरोही से 14 और उदयपुर से 34 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

jaipur news , corona case in jaipur , corona case in rajasthan,  new corona positive in rajasthan
961 मामले आए सामने

राज्य चिकित्सा विभाग की रात 8.30 बजे की रिपोर्ट में बुधवार को पिछले 24 घंटों में अलवर और बूंदी में 3-3 कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा है. जिसके चलते मौत का आंकड़ा 583 पहुंच चुका है. इसके अलावा राजस्थान में कुल 12 लाख 98 हजार 218 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 32 हजार 334 पहुंच चुकी है. वहीं कुल पॉजिटिव में से 12 लाख 59 हजार 602 सैंपल नेगिटिव आए हैं और 6 हजार 282 केस अंडर प्रोसेस है. ऐसे में अब प्रदेश में कुल 8 हजार 387 केस ही एक्टिव है.

Last Updated : Jul 23, 2020, 7:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.