जयपुर. राजधानी के पास स्थित नींदड़ गांव में आज अनूठे अंदाज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन हुआ. नींदड़ जमीन समाधि सत्याग्रह में सिर्फ महिला किसानों ने जमीन समाधि ली. 81 महिलाओं ने घूंघट ओढ़ जेडीए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
महिलाओं ने कहा कि शहर में महिलाएं घर में आराम से बैठी हैं और यहां महिलाएं अपनी जमीन के लिए आंदोलन को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि बीते 2 महीने से वो यहां आंदोलनरत हैं और आज जमीन समाधि सत्याग्रह को भी 9 दिन बीत गए, लेकिन राज्य सरकार और सीएम उनकी गुहार सुनने को तैयार नहीं. उन्होंने मांग की कि सीएम उनकी जमीन की समस्या का समाधान कर उन्हें राहत दें.
पढ़ें- महिला दिवस : हरमाड़ा पुलिस थाने में महिला पुलिसकर्मियों का हुआ सम्मान
बता दें कि किसान भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत मुआवजा देने की मांग को लेकर 'जमीन समाधि सत्याग्रह' आंदोलन कर रहे हैं. इससे पहले भी किसानों द्वारा जनवरी में आंदोलन किया गया था, लेकिन मुख्य सचेतक महेश जोशी के हस्तक्षेप के बाद स्थगित कर दिया गया था. लेकिन इस बार किसान मंत्रिमंडलीय समिति से वार्ता करना चाहते हैं.